Page Loader
मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' का ट्रेलर और ऑडियो इस दिन होगा रिलीज
'पोन्नियिन सेलवन 2' का ट्रेलर और ऑडियो अप्रैल में होगा रिलीज (तस्वीर: इंस्टा/@maniratnam_official)

मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' का ट्रेलर और ऑडियो इस दिन होगा रिलीज

Feb 28, 2023
11:12 am

क्या है खबर?

मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन' 30 सितंबर को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया था। अब दर्शक फिल्म के दूसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी। अब फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। TOI के अनुसार, फिल्म का ट्रेलर और ऑडियो 5 अप्रैल को चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च किया जाएगा। निर्माता जल्द आधिकारिक घोषणा के साथ ट्रेलर लॉन्च की तारीख की पुष्टि करेंगे।

मणिरत्नम

अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है पहला भाग

'पोन्नियिन सेल्वन 2' की कहानी वहीं से शूरू होगी, जहां पहले भाग की खत्म हुई थी। फिल्म का पहला पार्ट अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। 'पोन्नियन सेल्वन' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसने दुनियाभर में 450 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया। फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति की 1995 में आई उपन्यास पर आधारित है। मणिरत्नम के निर्देशन की इस फिल्म में चियान विक्रम, प्रकाश राज, जयराम, सरथकुमार, ऐश्वर्या राय बच्चन, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला नजर आए थे।