बॉक्स ऑफिस: 200 करोड़ की ओर बढ़ रही 'द केरल स्टोरी', 'IB71' की हालत पस्त
सिनेमाघरों में पिछले कुछ दिनों में कई फिल्मों ने दस्तक दी है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' की हो रही है। ट्रेलर जारी होने के बाद फिल्म विवादों में घिर गई थी तो रिलीज के बाद से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं। दूसरी ओर 'पोन्नियिन सेल्वन 2' भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं तो 'IB71' का प्रदर्शन निराशाजनक है। आइए जानते हैं अब तक इन फिल्मों की कितनी कमाई रही है।
'द केरल स्टोरी' का अच्छा प्रदर्शन जारी
अदा शर्मा अभिनीत 'द केरल स्टोरी' को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों को भीड़ उमड़ रही है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के साथ यह 'पठान' के बाद इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'द केरल स्टोरी' ने अपनी रिलीज के 15वें दिन 6.40 करोड़ रुपये की कमाई की है और इसी के साथ इसका अब तक का कलेक्शन 178.12 करोड़ रुपये हो गया है।
क्यों हुआ 'द केरल स्टोरी' का विरोध?
'द केरल स्टोरी' 3 लड़कियों की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिनका धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें आतंकी संगठन में शामिल कराने की कोशिश की जाती है। इस फिल्म में 32,000 लड़कियों के केरल से गायब होने की बात कही गई थी, जिसके चलते इसका विरोध हुआ और फिल्म पर रोक लगाने का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। हालांकि, कोर्ट ने फिल्म के पक्ष में फैसला सुनाया और पश्चिम बंगाल में फिल्म पर लगे बैन को भी हटा दिया।
लाखों में सिमटी 'IB71' की कमाई
विद्युत जामवाल की 'IB71' 12 मई को रिलीज होने के बाद से ही टिकट खिड़की पर संघर्ष कर रही है। 1.67 करोड़ के साथ अपनी शुरुआत करने वाली फिल्म की कमाई अब लाखों में सिमट गई है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 46 लाख रुपये कमाए हैं और ऐसे में इसकी कुल कमाई 11.54 करोड़ हो गई है। संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशित 'IB71' विद्युत की प्रोडक्शन कंपनी 'एक्शन हीरो फिल्म्स' के तहत बनी पहली फिल्म है।
'पोन्नियिन सेल्वन 2' का ऐसा रहा हाल
मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे थे। चोल साम्राज्य की कहानी पर आधारित इस फिल्म के पहले भाग ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये बटोरे थे तो दूसरा भाग पहले की तरह प्रदर्शन नहीं कर पाया है। रिपोर्ट्स के आधार पर फिल्म ने 22वें दिन करीब 65 लाख रुपये कमाए हैं। ऐसे में अब फिल्म का कलेक्शन 176.07 करोड़ हो गया है, वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई करीब 350 करोड़ हो गई है।