
बॉक्स ऑफिस: 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का बेहतरीन प्रदर्शन, पार किया 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा
क्या है खबर?
मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने 28 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। इसे समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की ओर से भी खूब प्यार मिल रहा है।
अपनी रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म का टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन जारी है।
'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने केवल 4 दिनों में दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
निर्माताओं को उम्मीद है कि इस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और भी रिकॉर्ड तोड़ेगी।
आंकड़े
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन (सोमवार) घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 23.52 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
अब भारत में इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 103.75 करोड़ रुपये हो गया है।
यह फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित है, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है।
इसका पहला भाग सितंबर 2022 में आया था।