बॉक्स ऑफिस: 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की कमाई जारी, अब तक बटोरे इतने करोड़ रुपये
मणिरत्नम के निर्देशन में तैयार हुई चोल साम्राज्य की कहानी 'पोन्नियिन सेल्वन' का पहला भाग बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा था। यह फिल्म दुनियाभर में 500 करोड़ से अधिक बटोरने में सफल रही थी। हालांकि, 'पोन्नियिन सेल्वन 2' बॉक्स ऑफिस पहले भाग जैसा कमाल नहीं दिखा सकी। पिछले कुछ दिनों से इसकी कमाई की रफ्तार लगातार धीमी हो रही है। सैकनिल्क के अनुसार, 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने अपनी रिलीज के 21वें दिन 75 लाख रुपये का कारोबार किया है।
'पोन्नियिन सेल्वन 2' 350 करोड़ रुपये की ओर
अब 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का कुल कारोबार 175.45 करोड़ रुपये हो गया है। इसी के साथ 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं फिल्म दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। फिल्म को 5 भाषाओं- तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया गया है। 'पोन्नियिन सेल्वन' कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित है , जिसमें ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम समेत अन्य कई कलाकार हैं।