बॉक्स ऑफिस: 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का जलवा बरकरार, 200 करोड़ रुपये की ओर फिल्म
क्या है खबर?
मणिरत्नम द्वारा निर्देशित 'पोन्नियिन सेल्वन' ने जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था, उसी तरह इसका दूसरा भाग भी रिलीज होते ही टिकट खिड़की पर छा गया।
'पोन्नियिन सेल्वन 2' दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में सफल रही, जिसका नजारा पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर दिख गया था। हालांकि, पिछले कुछ सप्ताह से इसकी कमाई में गिरावट जारी है।
सैकनिल्क के अनुसार, 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने रविवार को 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
पोन्नियिन
दुनियाभर में कमाए 300 करोड़ रुपये
अब 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 172 करोड़ रुपये हो गया है और इसी के साथ फिल्म धीरे-धीरे ही सही, लेकिन 200 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है तो वहीं दुनियाभर में फिल्म 300 करोड़ रुपये से अधिक बटोर चुकी है।
'पोन्नियिन सेल्वन 2' को आप हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देख सकते हैं।
फिल्म के पहले भाग ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।