'पोन्नियिन सेल्वन 2': ऐश्वर्या की ये फिल्में भी हुईं 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल
ऐश्वर्या राय एक बार फिर रुपहले पर्दे पर चमक रही हैं। उनकी फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 2' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। जहां सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' 10वें दिन में अब जाकर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाई है, वहीं ऐश्वर्या की फिल्म ने 2 दिन में ही इस जादुई क्लब को छू लिया है। आइए जानते हैं इससे पहले अभिनेत्री की किन फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया।
'देवदास'
सबसे पहले शुरुआत करते हैं फिल्म 'देवदास' से, जो 2002 में दर्शकों के बीच आई। 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 168 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में ऐश्वर्या के साथ शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित नजर आई थीं और तीनों कलाकारों के लिए यह फिल्म संजीवनी बूटी साबित हुई थी। अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है तो आप जियो सिनेमा पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
'धूम 2'
ऐश्वर्या को आपने कई फिल्मों में देखा है और उनकी तारीफ की होगी। 'धूम 2' भी उनकी सफल फिल्मों में शुमार है। फिल्म में ऐश के किसिंग सीन ने बवाल मचा दिया था। इसमें अपने अभिनय से ज्यादा उन्होंने अपने बोल्ड अवतार से दर्शकों का ध्यान खींचा था। 35 करोड़ रुपये में यह फिल्म बनकर तैयार हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 150 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
'ऐ दिल है मुश्किल'
इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में थे। यह दोस्ती, प्यार और दिल टूटने के दर्द की कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि जब कोई रिश्ता टूटता है तो दर्द होता है। चाहे फिर वो आपका प्रेमी हो या दोस्त, किसी के बिना भी रहना मुश्किल है। 50 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
'जोधा अकबर'
आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ ऋतिक रोशन थे। इसमें राजकुमारी जोधा बनकर ऐश्वर्या ने दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया था। एआर रहमान के संगीत ने इस फिल्म में चार चांद लगा दिए थे। फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अगर आप सिनेमाघरों में यह फिल्म देखने से चूक गए थे तो आप नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
'पोन्नियिन सेल्वन 1'
'पोन्नियिन सेल्वन 1' के जरिए ऐश ने निर्देशक मणिरत्नम के साथ चौथी बार काम किया और एक बार फिर उनकी जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। मणिरत्नम ने चोल राजवंश की महागाथा को इतनी भव्यता से पर्दे पर पेश किया कि हर कोई देखता रह गया। ऐश्वर्या फिल्म में काफी आकर्षक लगी थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 500 करोड़ रुपये की कमाई थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।