मुनव्वर फारूकी के प्रशंसक के खिलाफ शिकायत दर्ज, अवैध ड्रोन का कर रहा था इस्तेमाल
क्या है खबर?
मुनव्वर फारूकी इस वक्त जबरदस्त चर्चा में हैं और हो भी क्यों न, उन्होंने 'बिग बॉस 17' का खिताब जो अपने नाम किया है।
मुनव्वर ट्रॉफी डोंगरी लेकर आ चुके हैं, जहां कॉमेडियन के प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
उनकी जीत का जश्न मनाने के लिए डोंगरी में भारी भीड़ जमा हुई।
अब मुनव्वर के प्रशंसक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वह अवैध ड्रोन से मुनव्वर की जीत के जश्न को कैमरे में कैद कर रहा था।
रिपोर्ट
पुलिस ने जब्त किया कैमरा
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक अवैध ड्रोन के संचालक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जो मुनव्वर के 'बिग बॉस 17' की जीत के जश्न की रिकॉर्डिंग कर रहा था।
मुनव्वर के प्रशंसक की पहचान अरबाज यूसुफ खान (26) के रूप में हुई। यह भी खबर है कि ड्रोन कैमरे को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
मुनव्वर ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर डोंगरी में जीत के जश्न का एक वीडियो साझा किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
When Bigg Boss 17 winner Munawar opened up to me about the fan love he has received ❤️#MunawarFaruqui #BiggBoss17 #BB17 #SiddharthKannan #SidK pic.twitter.com/YuvCKcDApr
— Siddharth Kannan (@sidkannan) January 31, 2024