Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद आया हरिहरन का यह राम भजन, गायक ने यूं जताई खुशी 
नरेंद्र मोदी को पसंद आया हरिहरन का यह राम भजन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@singerhariharana)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद आया हरिहरन का यह राम भजन, गायक ने यूं जताई खुशी 

Jan 09, 2024
04:04 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर गायक हरिहरन का लोकप्रिय राम भजन 'सबने तुम्हें पुकारा श्रीराम जी' साझा किया है। इसके साथ उन्होंने गायक की खूब तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'हरिहरन जी के अद्भुत सुरों से सजा ये राम भजन हर किसी को प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन कर देने वाला है। आप भी इस मनोहारी भजन का जरूर आनंद उठाएं।' अब प्रधानमंत्री से अपने भजन की तारीफ पाकर हरिहरन अभिभूत हैं।

बयान

मैं वाकई बहुत खुश हूं- हरिहरन 

प्रधानमंत्री से अपने भजन के लिए तारीफ सुनकर हरिहरन की खुशी का ठिकाना नहीं है। ANI से हरिहरन ने कहा, "यह भजन करीब 20-25 साल पुराना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने इस भजन के बारे में लिखा और पूरा देश इसे सुन रहा है, ये देखकर मैं चौंक गया। मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं। मैं वाकई बहुत खुश हूं।" इसके साथ हरिहरन ने बताया कि उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो