Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर साझा किया एक राम भजन, इस गायक ने दी अपनी आवाज 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर साझा किया एक राम भजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर साझा किया एक राम भजन, इस गायक ने दी अपनी आवाज 

Jan 08, 2024
12:11 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी। प्रधानमंत्री पिछले कुछ दिनों से लगातार भगवान श्री राम के स्वागत के लिए अपने पसंदीदा भजन साझा कर रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स पर खूबसूरत राम भजन 'अयोध्या में जयकारा गूंजे' साझा किया है।

ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट साझा कर की तारीफ 

'अयोध्या में जयकारा गूंजे' को विकास ने आवाज दी है। वह प्रशंसकों के बीच जेजे विक के नाम से मशहूर हैं। इस भजन के बोल महेश कुकरेजा ने लिखे हैं। प्रधानमंत्री ने यह भजन साझा करते हुए लिखा, 'अयोध्या के साथ देशभर में आज हर ओर प्रभु श्री राम के स्वागत में मंगलगान हो रहा है। इस पुण्य अवसर पर राम लला की भक्ति से ओतप्रोत विकास जी और महेश कुकरेजा जी के राम भजन को आप भी जरूर सुनिए।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट