Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोज कुमार की पत्नी को लिखा पत्र, दिवंगत अभिनेता को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोज कुमार की पत्नी को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोज कुमार की पत्नी को लिखा पत्र, दिवंगत अभिनेता को किया याद

Apr 08, 2025
03:29 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता, निर्देशक और पटकथा लेखक मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। बीते 4 अप्रैल को उनका निधन हो गया है। मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने 87 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। मनोज के निधन से हर कोई गमगीन है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोज के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत अभिनेता की पत्नी शशि गोस्वामी को पत्र लिखा है। आइए जानें उन्होंने अपने पत्र में क्या लिखा।

पत्र

मनोज कुमार के निधन से मुझे दुख हुआ है- मोदी

मोदी ने लिखा, 'मनोज कुमार के निधन से मुझे दुख हुआ है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं। महान अभिनेता और फिल्म निर्माता ने अपनी फिल्मों के माध्यम से भारत के गौरव को सशक्त तरीके से प्रदर्शित किया। उनकी कई फिल्मों ने लोगों में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने में मदद की। भारतीय संस्कृति और मूल्यों पर आधारित उनकी फिल्मों के गीत देश के प्रति प्रेम और समर्पण को व्यक्त करते हैं।'

दुख

पत्र में आगे क्या लिखा?

मोदी ने अपने पत्र में आगे लिखा, 'मैं श्री मनोज कुमार जी के साथ अपनी मुलाकातों और विचारशील बातचीत को हमेशा याद रखूंगा। उनका काम पीढ़ियों को देश और समाज के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। उनका जाना फिल्म जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे और गाएंगे।' बता दें मनोज को उनकी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता था, जिनमें 'शहीद' (1965), 'उपकार' (1967) और 'क्रांति' (1981) जैसी फिल्में शामिल हैं।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post