
मार्च के अंतिम सप्ताह में OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी रणवीर की '83'
क्या है खबर?
रणवीर सिंह की क्रिकेट पर आधारित फिल्म '83' पिछले साल 24 दिसंबर को आई है। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। फिल्म में रणवीर ने कपिल देव का किरदार निभाया है।
जिस प्रकार फिल्म बड़े बजट में बनी थी, वैसी कमाई नहीं कर पाई। मेकर्स फिल्म के डिजिटल राइट्स को बेचकर अपने नुकसान की भरपाई करना चाहेंगे।
अब सुनने में आ रहा है कि फिल्म मार्च के अंतिम सप्ताह में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
रिपोर्ट
इस वजह से हो रही OTT रिलीज में देरी
बॉलीवुड लाइफ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रणवीर की '83' मार्च के अंतिम सप्ताह में OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी।
फिल्म को थिएटर में रिलीज हुए दो महीने से अधिक हो चुके हैं, फिर भी मेकर्स ने OTT रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।
कहा जा रहा है कि OTT रिलीज में देरी इसलिए हो रही है, क्योंकि मेकर्स एक इंटरनेशनल डील को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इससे फिल्म को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।
डील
मार्च के पहले सप्ताह में डील पूरी करेंगे मेकर्स
सूत्र ने बताया कि यह डील मार्च के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है। इसके बाद फिल्म को OTT पर आने में संभवत: तीन से चार सप्ताह का समय लग जाएगा।
ऐसे में फिल्म मार्च के अंतिम सप्ताह में ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आ पाएगी।
थिएटर में भी फिल्म की कमाई मंद पड़ गई है। बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन को देखते हुए फिल्म को जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर आ जाना चाहिए था।
कमाई
अच्छी ओपनिंग के बावजूद फिल्म की कमाई रही फीकी
बॉक्स ऑफिस पर '83' की शुरुआत अच्छी रही थी। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे को करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 47 करोड़ रुपये बटोर लिए थे।
एक सप्ताह में इस फिल्म ने करीब 72 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था। पहले सप्ताह के बाद फिल्म की कमाई धीरे-धीरे कम होने लगी।
अभी तक इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 108 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
जानकारी
नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में आएगी '83'
खबरों की मानें तो '83' नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार पर एक साथ रिलीज होने वाली है। इसका हिन्दी संस्करण नेटफ्लिक्स पर आएगा। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस फिल्म के तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम संस्करणों के डिजिटल राइट्स हासिल किए हैं।
भूमिका
कपिल की पत्नी रोमी देव के किरदार में नजर आईं दीपिका
'83' में रणवीर की पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कपिल की पत्नी रोमी देव के किरदार नजर आई हैं। एक्टिंग के अलावा उन्होंने फिल्म को प्रोड्यूस करने में भी मदद की है।
विष्णु वर्धन इंदुरी और साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में ताहिर राज भसीन, निशांत दहिया, हार्डी संधू और पंकज त्रिपाठी ने भी अहम किरदार निभाया है।
फिल्म भारतीय क्रिकेट के 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है।