
नेहा कक्कड़ और हनी सिंह के गानों पर विवाद, दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर
क्या है खबर?
OTT प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया को लेकर बनाए गए दिशा-निर्देशों को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा।
लंबे समय से मांग थी कि ऑनलाइन कंटेंट को सेंसर किया जाए ताकि दर्शकों के बीच आने से पहले कंटेंट की समीक्षा की जा सके। अब इसी से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है।
दरअसल, नेहा कक्कड़, उनके भाई टॉनी कक्कड़ और योयो हनी सिंह के गैर फिल्मी गानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।
आइए जानते हैं पूरा मामला।
याचिका
अश्लील और गैर फिल्मी गानों पर लगाम लगाने की अपील
नेहा, टोनी और हनी सिंह के खिलाफ शिकायतकर्ताओं ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें इंटरनेट पर मौजूद अश्लील और गैर फिल्मी गानों पर प्रतिबंध लगाने की बात की गई है।
शिकायत में टोनी और नेहा के गाने 'शोना शोना' व हनी सिंह के 'सैयां जी' और 'मखना' का हवाला दिया गया है।
याचिका में कहा गया है कि इस तरह के गैर फिल्मी गानों की रिलीज से पहले इनकी जांच की जाए।
शिकायत
किसने दर्ज कराई है कोर्ट में याचिका?
जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय को एक नोटिस जारी किया है।
अभ्यासाधीन वकीलों नेहा कपूर और मोहित भादु ने यह याचिका दायर की है। उन्होंने गैर फिल्मी गानों के लिए सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की है।
उनके मुताबिक इस तरह की सामग्री परोसने से हम लैंगिक समानता के मामले में पीछे की ओर आ जाएंगे व महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल भी नहीं बना पाएंगे।
जरूरत
गानों की जांच के लिए समिति गठन करने पर दिया जोर
नेहा और मोहित ने तर्क दिया है कि अश्लील सामग्री वाले गाने ना केवल टीवी और रेडियो पर उपलब्ध हैं, बल्कि यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम किए जा सकते हैं।
ऐसे गाने अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं। इन गानों की लेखनी अश्लील होती है, जो युवा और समाज पर व्यापक रूप से गलत प्रभाव डाल रही है।
ऐसे गानों की जांच के लिए समिति होनी चाहिए, जो इनकी जांच कर प्रकाशित करने की मंजूरी दे।
प्रभाव
महिलाओं से अभद्रता करने के लिए उकसाते हैं गाने
याचिका में कहा गया कि गैर फिल्मी गाने लोगों को महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए उकसाते हैं, उन्हें प्रेरित करते हैं।
अन्य अपराधों के अलावा ये गाने नशीली दवाओं, शराब के दुरुपयोग को बढ़ावा देते हैं, जो उनके लिरिक्स में साफ तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं। इसका समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
खासतौर पर युवा, जो लगातार इनके संपर्क में हैं। ये गाने उनकी कच्ची उम्र को आसानी से बिगाड़ रहे हैं।
गाइडलाइन
सरकार ने OTT के कंटेंट पर अंकुश लगाने के लिए जारी किए थे दिशा-निर्देश
पिछले कुछ वर्षों से कलात्मक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में OTT प्लेटफॉर्म के माध्यम से लगातार ऐसी सामग्री परोसी जा रही थी।
इसे लेकर सरकार के पास शिकायतें आ रही थीं। इसे लेकर इस साल फरवरी में सरकार ने अलग-अलग उम्र की मनोरंजन सामग्रियों का वर्गीकरण कर दिया और नए दिशा-निर्देश जारी किए।
इससे निपटने के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था बनाई गई है। निर्माता एकता कपूर ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया था।
जानकारी
'शोना-शोना 'में नजर आई थी सिद्धार्थ-शहनाज की जोड़ी
'शोना शोना' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शहनाज गिल की जोड़ी देखने को मिली थी। भाई-बहन की जोड़ी टोनी और नेहा कक्कड़ ने इसे अपनी आवाज दी थी।
दूसरी तरफ टी-सीरीज के बैनर तले बना हनी सिंह का गाना 'सैंया जी' में उनके साथ अभिनेत्री नुसरत भरूचा नजर आई थीं।
2018 में 'मखना' के साथ हनी ने पर्दे पर वापसी की थी। इसमें उनके किलर डांस मूव्ज और स्वैग दर्शकों को बेहद पसंद आया था।