LOADING...
पीयूष मिश्रा ने 'शमशेरा' की असफलता पर की बात, कहा- समझ नहीं आया कहां गलती हुई
पीयूष मिश्रा ने 'शमशेरा' की असफलता पर की बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@officialpiyushmishra)

पीयूष मिश्रा ने 'शमशेरा' की असफलता पर की बात, कहा- समझ नहीं आया कहां गलती हुई

लेखन मेघा
Mar 20, 2023
01:28 pm

क्या है खबर?

पीयूष मिश्रा बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। पीयूष एक शानदार अभिनेता होने के साथ ही गायक, गीतकार, संगीतकार और पटकथा लेखक भी हैं। पिछले साल आई 'शमशेरा' में न सिर्फ उन्होंने डायलॉग लिखे थे बल्कि वह 'हुंकारा' गाने के गीतकार भी थे। हाल ही में उन्होंने 'शमशेरा' की बॉक्स ऑफिस पर हुई असफलता के बारे में बात की और कहा कि वह नहीं जानते कि कहां गलती रह गई।

बयान

लिखनी होगी शानदार स्क्रिप्ट- पीयूष

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में पीयूष ने कहा कि उन्हें भी समझ नहीं आया कि 'शमशेरा' क्यों नहीं चली। उन्होंने कहा, "लोगों ने मुझे बताया कि स्क्रिप्ट की वजह से फिल्म नहीं चली। मुझे लगता है कि लोग कई बार स्टंट देख चुके हैं और अब आपको उनका मुकाबला करना होगा।" उन्होंने कहा, "बाहुबली केवल एक्शन नहीं थी, इसकी स्क्रिप्ट बढ़िया थी। इससे मुकाबला करने के लिए आपको भी शानदार स्क्रिप्ट लिखनी होगी। 'पुष्पा' की स्क्रिप्ट भी शानदार थी।"

बयान

भविष्य में और सावधानी बरतने की कही बात

इसके आगे पीयूष ने कहा, "मुझे नहीं पता कि शमशेरा के साथ क्या गलत हुआ, लेकिन मैं भविष्य में अधिक सावधान रहूंगा।" अभिनेता यह भी स्पष्ट करते हैं कि स्क्रीनप्ले ही किसी फिल्म में डायलॉग की गुणवत्ता तय करता है। उन्होंने कहा, "मैं अपनी प्रेरणा केवल स्क्रीनप्ले से प्राप्त करता हूं। डायलॉग स्क्रीनप्ले पर निर्भर करते हैं। खराब स्क्रीनप्ले के लिए डायलॉग लिखना संभव नहीं है, कम से कम मेरे लिए तो यह संभव नहीं है।"

कारोबार

ऐसा रहा था 'शमशेरा' का प्रदर्शन

'शमशेरा' में रणबीर कपूर एक डाकू के किरदार में नजर आए थे और खलनायक की भूमिका में संजय दत्त थे। इसके अलावा वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में थी। इस फिल्म से रणबीर ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी, जो असफल रही। करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी 'शमशेरा' को ट्रेलर सामने आने के बाद ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिल रही थी, लेकिन रिलीज के बाद यह 42.48 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ फ्लॉप साबित हुई।

वर्कफ्रंट

पीयूष इस फिल्म में आएंगे नजर

पीयूष अब फिल्म 'कंजूस मक्खीचूस' में नजर आने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने केवल इसलिए हां कहा क्योंकि उन्हें भूमिका पसंद आई। 'कंजूस मक्खीचूस' में पीयूष कुणाल खेमू के किरदार जमुना प्रसाद पांडे के पिता की भूमिका में नजर आएंगे, जो बेहद कंजूस है। फिल्म के निर्देशक विपुल मेहता के बारे में अभिनेता ने कहा, 'थिएटर के कारण मैं विपुल से काफी जुड़ाव महसूस करता हूं। गुजराती थिएटर में उनका बड़ा नाम है।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

पीयूष ने 'मकबूल', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'तमाशा', 'पिंक', 'संजू' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है, वहीं 'गजनी', 'अग्निपथ', 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' जैसी फिल्मों के लिए वह डायलॉग लिख चुके हैं। उनकी डायलॉग लिखने वाली हालिया फिल्म 'शमशेरा' ही थी।