
'शार्क टैंक इंडिया 2' में नहीं आना चाहते थे पियूष बंसल, खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
बिजनेस रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' का पहला सीजन काफी दिलचस्प रहा। दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए शार्क्स 2 जनवरी से दूसरे सीजन के साथ लौट रहे हैं।
एक बार फिर अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, पियूष बंसल, अमन गुप्ता नए-नए बिजनेस में निवेश करते नजर आएंगे।
हालांकि, इस बीच लेंसकार्ट के संस्थापक पियूष ने खुलासा किया कि वह 'शार्क टैंक इंडिया 2' में वापस नहीं आना चाहते थे।
बता दें, इस बार अशनीर ग्रोवर भी शो में नहीं हैं।
इंटरव्यू
पीयूष बंसल ने किया बड़ा खुलासा
हाल ही में द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पियूष ने बताया कि वह रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' में वापस नहीं आना चाहते थे।
उन्होंने कहा, "मैं शो में वापस आने के लिए बिल्कुल उत्सुक नहीं था, यहां बहुत अधिक फैन फॉलोइंग है। मैं इस तरह की जिंदगी नहीं चाहता था। मैं अपने बेटे के साथ एक सामान्य जीवन जीना चाहता हूं, जो अभी केवल 2.5 साल का है।"