'शार्क टैंक इंडिया 2' का प्रोमो जारी, शो में नहीं दिखेंगे अशनीर ग्रोवर
सोनी टीवी का बिजनस रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' खूब लोकप्रिय रहा। यह शो अपने प्रतिभागियों के साथ ही अपने निवेशकों के कारण भी काफी पसंद किया गया था। शो के प्रशंसकों के लिए अब चैनल खुशखबरी लेकर आया है। जल्द ही शो का दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है। शो का नया प्रोमो भी जारी कर दिया गया है। हालांकि, प्रशंसकों के लिए मायूसी की बात यह है कि नए सीजन में अशनीर ग्रोवर वापसी नहीं करेंगे।
बिजनस रिएलिटी शो है 'शार्क टैंक इंडिया'
'शार्क टैंक इंडिया' का पहला सीजन दिसंबर 2021 में शुरू हुआ था और फरवरी 2022 तक चला। इस शो में छोटे उद्यमी बड़े निवेशकों के सामने अपने व्यवसाय का आइडिया रोचक तरीके से पेश करते हैं और उन्हें आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। प्रतिभागियों की कोशिश रहती है कि वे निवशकों को उनके बिजनस में निवेश करने के लिए मना सकें। इस शो ने भारत में स्वरोजगार के प्रति लोगों की धारणा बदलने में योगदान दिया है।
अपने वन लाइनर्स से लोकप्रिय हुए थे अशनीर
पिछले सीजन में जज पैनल में अशनीर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। उनके वन लाइनर और 'दोगलापन' वाले संवाद काफी वायरल हुए थे। सोशल मीडिया पर उनके संवादों के खूब मीम्स भी बने। अब सीजन 2 का प्रोमो देखकर अशनीर के प्रशंसक मायूस हैं और वे अशनीर की वापसी की मांग कर रहे हैं। पहले सीजन में नजर आईं गजल अलघ भी नए सीजन का हिस्सा नहीं हैं। गजल कॉस्मेटिक ब्रैंड मामा अर्थ की को-फाउंडर हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
अशनीर दिग्गज पेमेंट ऐप भारतपे के को-फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। फरवरी में अशनीर की पत्नी मधु जैन को अनियमितताओं के आरोप में कंपनी से निकाल दिया गया था। इसके बाद अशनीर ने भी भारतपे से इस्तीफा दे दिया था।
शो में शामिल हुए 'कार देखो' के CEO अमित जैन
अशनीर और गजल को छोड़कर शो के पुराने जज नए सीजन में नजर आएंगे। इस शो में 'शुगर कॉस्मेटिक्स' की CEO और को-फाउंडर विनीता सिंह, 'लेंसकार्ट' के CEO और फाउंडर पीयूष बंसल, 'एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स' की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर, 'शादी डॉट कॉम' के फाउंडर अनुपम मित्तल और 'बोट' के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अमन गुप्ता शार्क के रूप में नजर आएंगे। इनके अलावा पैनल में कार देखो के CEO और को-फाउंडर अमित जैन की एंट्री हुई है।
'शार्क टैंक इंडिया 2' का प्रोमो
मूल रूप से अमेरिकी शो है 'शार्क टैंक'
'शार्क टैंक' मूल रूप से एक अमेरिकी बिजनस रिएलिटी शो है। 2009 में इसे पहली बार मार्क बर्नेट ने बनाया था। ABC चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो के अब तक 12 सीजन प्रसारित हो चुके हैं। शार्क टैंक इंडिया समेत शो के कई अंतरराष्ट्रीय रूपांतरण भी हुए हैं। इनमें 'द शार्क्स (इजरायल)', 'शार्क टैंक नेपाल', 'शार्क टैंक ऑस्ट्रेलिया', 'शार्क टैंक मेक्सिको' प्रमुख नाम हैं। थाइलैंड, वियतनाम, कोलंबिया में भी शो का रूपांतरण बन चुका है।