
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की कमाई पर उठा सवाल, हाई कोर्ट पहुंचा मामला
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन पिछले साल खूब चर्चा में रहे। उनकी फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया, वहीं एक बार फिर पुष्पराज बनकर लौटे अल्लू ने देशभर के दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया।
फिल्म की कहानी से लेकर इसमें उनके अभिनय और गाने तक जबरदस्त हिट हुए।
'पुष्पा 2: द रूल' भारतीय सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर उभरी, लेकिन अब इसकी कमाई को लेकर विवाद हो गया है और मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है।
कारण
इस वजह से दायर की गई याचिका
फिल्म की कमाई को लेकर सिने प्रेक्षक विनियोग के अध्यक्ष जीएल नरसिम्हा राव ने तेलंगाना हाई कोर्ट में ये याचिका दायर की है। उनकी मांग है कि फिल्म के निर्माताओं को कमाई से तगड़ा मुनाफा हुआ है। इस लाभ को छोटे बजट की फिल्मों के हित और सब्सिडी के लिए आवंटित किया जाना चाहिए।
राव ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर चिंता जताई, जिसमें फिल्म के टिकट की कीमतें बढ़ाई गईं और इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग को मंजूरी दी गई।
आपत्ति
राव ने उठाया ये सवाल
राव के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में 1,800 करोड़ रुपये कमाए। इसने इसलिए ज्यादा कमाई की, क्योंकि इसके टिकट के पैसे बढ़ाए गए। उन्होंने सवाल उठाया किस आधार पर टिकट के पैसे बढ़ाए गए और खास स्क्रीनिंग की गई।
राव ने हाई कोर्ट से अनुरोध किया कि वो सरकार को निर्देश दे कि वह फिल्म के मुनाफे को दर्शकों के लिए लाभकारी गतिविधियों के लिए दे। इससे सार्वजनिक सिनेमाघरों का निर्माण कराया जाए और छोटी फिल्मों का समर्थन किया जाए।
सुनवाई
अब 2 हफ्ते बाद होगी सुनवाई
जज ने याचिकाकर्ता के तर्क पर सवाल उठाते हुए कहा कि फिल्म को हुए मुनाफे और टिकट की कीमतों में बढोतरी का मामला पहले ही निपटाया जा चुका है, लेकिन याचिकाकर्ता ने स्पष्ट किया कि जनहित याचिका विशेष रूप से फिल्म से मिले लाभ से संबंधित है।
इसके बाद हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता से सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी प्रस्तुत करने को कहा। तब तक इस मामले की सुनवाई को 2 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है।
फिल्म
पिछले साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी फिल्म
'पुष्पा 2' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसने साउथ समेत कई भारतीय फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नए रिकॉर्ड कायम किए थे।
सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2: द रूल' साल 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है।
फिल्म बीते साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी।
जनवरी, 2025 में फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई थी और OTT पर भी इसने धमाका किया था।