Page Loader
रिसेप्शन में सुनहरे लंहगे में दिखीं ईशा, ए आर रहमान सहित कई सिंगर्स ने किया परफॉर्म

रिसेप्शन में सुनहरे लंहगे में दिखीं ईशा, ए आर रहमान सहित कई सिंगर्स ने किया परफॉर्म

Dec 15, 2018
12:12 pm

क्या है खबर?

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का रिसेप्शन शुक्रवार को मुंबई में संपन्न हुआ। इस रिसेप्शन में राजनीति, बॉलीवुड व खेल जगत की मशहूर हस्तियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। खबरों के मुताबिक ये ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के जियो गॉर्डन में हुआ। ईशा, रिसेप्शन के लिए वेन्यू पर मां नीता व पति आनंद पीरामल के साथ पहुंची थीं। इस रिसेप्शन में कई मशहूर गायकों ने अपनी परफार्मेंस दी।

रिसेप्शन

मुंबई में हुआ ईशा-आनंद का रिसेप्शन

ईशा के ग्रैंड रिसेप्शन की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इस रिसेप्शन में ईशा ने सुनहरे रंगा का लंहगा पहना हुआ था वहीं आनंद ने काले रंग का बंदगला पहना हुआ था। इससे पहले ईशा ने अपनी शादी के लंहगे के साथ मां नीता की 35 साल पुरानी साड़ी को दुपट्टे की तरह पहना था। ईशा का ये दूसरा रिसेप्शन था। पहला रिसेप्शन ईशा के वर्ली स्थित घर में हुआ था। ये घर आनंद के माता-पिता ने गिफ्ट किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

रिसेप्शन के दौरान अंबानी परिवार

मेहमान

ये हस्तियां हुईं थीं शामिल

शुक्रवार को रिसेप्शन में ए आर रहमान, रेखा भारद्वाज, सुखविंदर सिंह और उदित नारायण जैसे कलाकारों ने परफॉर्म किया। रिसेप्शन में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पुडुचेरी की उप-राज्यपाल और पूर्व आईपीएस किरण बेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला सहित कई राजनीतिक हस्तियां नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंची। इस दौरान नीता अंबानी के साथ उनकी होने वाली बहू श्लोका मेहता की अच्छी बॉन्डिंग भी दिखी।

ए आर रहमान

ए आर रहमान ने किया परफॉर्म

क्रिकेटर ज़हीर खान, गायक अदनान सामी, हेमा मालिनी, प्रशून जोशी, मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतलानी, अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा, निर्देशक मधुर भंडारकर, कार्तिक आर्यन, बोमन ईरानी सहित कई हस्तियां समारोह का हिस्सा बनीं। ईशा की शादी में अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी शामिल हुईं थीं। विवाह समारोह 12 दिसंबर को उनके मुंबई स्थित आवास एंटीलिया में हुआ था। शादी के पहले के कार्यक्रम में हॉलीवुड गायिका बेयोंसी ने भी परफॉर्म किया था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

ईशा-आनंद के रिसेप्शन में हेमा मालिनी

शादी

12 दिसंबर को हुई थी शादी

ईशा की हाई-प्रोफाइल शादी चर्चा में रही है। खबरों के मुताबिक शादी में अंबानी परिवार ने Rs. 700 करोड़ से ज़्यादा खर्च किए हैं। सिर्फ ईशा की शादी के कार्ड की कीमत ही लगभग Rs. 3 लाख थी। शादी के पहले के कार्यक्रम उदयपुर में संपन्न हुए थे। गौरतलब है ईशा-आनंद की सगाई सितंबर में इटली के लेक कोमो में हुई थी। सगाई में मेहमानों की आवभगत में लगभग Rs. 10 करोड़ खर्च हुए थे।