Page Loader
अनन्या पांडे बहन अलाना की मेहंदी रस्म में सिगरेट पिती दिखीं, तस्वीर वायरल
अनन्या पांडे बहन अलाना की मेहंदी रस्म में सिगरेट पिती दिखीं (तस्वीर: इंस्टा/@ananyapanday)

अनन्या पांडे बहन अलाना की मेहंदी रस्म में सिगरेट पिती दिखीं, तस्वीर वायरल

Mar 15, 2023
01:39 pm

क्या है खबर?

अनन्या पांडे की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख उनके प्रशंसक भड़क गए हैं। दरअसल, अनन्या की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें मेहंदी रस्म के बीच वह सिगरेट पीती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को अलाना के होने वाले पति आइवर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया था। हालांकि, कुछ देर बाद इस तस्वीर को हटा लिया गया। अब अनन्या को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

ट्रोल

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहीं अनन्या

एक यूजर ने लिखा, 'अनन्या के स्मोकर होने की उम्मीद नहीं थी। पता नहीं कि कैसे ये नेपोकिड्स ऐसे हेल्थ फ्रीक होने का दिखावा करते हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'बड़ी हैरानी की बात है। शायद अपनी भूख कम करने के लिए ऐसा करती हैं या हो सकता है वजन कम करने के लिए।' बता दें, अलाना 16 मार्च को शादी के बंधन वाली हैं और वह अनन्या के पिता चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर