
रानी मुखर्जी की तस्वीर खींचते वक्त फोटोग्राफर को लगी चोट, अभिनेत्री ने भेजी अपनी गाड़ी
क्या है खबर?
विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर रानी मुखर्जी का एक वीडियो साझा किया है।
इसके साथ उन्होंने खुलासा किया कि उनके सहकर्मी को रानी की तस्वीर खींचते वक्त चोट लग गई, जिसके बाद अभिनेत्री ने उन्हें चिकित्सा सहायता दिलाने में मदद करने के लिए अपनी गाड़ी भेजी।
भयानी ने शाहरुख खान से जुड़ी एक ऐसी ही घटना का भी जिक्र किया।
उन्होंने बताया कि शाहरुख ने भी एक फोटोग्राफर के घायल होने पर अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी भेजी थी।
रानी
ऐसा रहा रानी का अब तक का सफर
रानी ने 1996 में आई फिल्म 'राजा की आएगी बारात' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था।
इसके बाद रानी ने भारतीय सिनेमा पर एक से बढ़कर एक फिल्में दीं, जिसमें 'कुछ कुछ होता है', 'मेहंदी', 'हे राम', 'हद कर दी आपने', 'नायक', 'कभी खुशी कभी गम' और अन्य शामिल हैं।
रानी को आखिरी बार 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।