'हसीन दिलरुबा' के सीक्वल से तापसी पन्नू का फर्स्ट लुक जारी, शूटिंग शुरू
2 जुलाई, 2021 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू की फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अब लोग इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने 'हसीन दिलरुबा 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। यही नहीं, फिल्म से तापसी का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। निर्माताओं ने फिल्म के सीक्वल का टाइटल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' रखा गया है
नए अंदाज में लौटीं तापसी पन्नू
बता दें, फिल्म 'हसीन दिलरुबा' एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। इसमें एक कपल (तापसी और विक्रांत) की कहानी को दिखाया गया है। कहानी में मोड़ तब आता है जब इसमें हर्षवर्धन राणे की एंट्री होती है। फिल्म की कहानी लव ट्रायंगल के इर्दगिर्द आगे बढ़ती है। फिल्म का निर्माण आनंद एल राय, भूषण कुमार, हिमांशू शर्मा और कष्ण कुमार ने किया है, जबकि इसकी कहानी कनिका ने लिखी है। इसमें तापसी और विक्रांत के अलावा सनी कौशल भी हैं।