
'फिर आई हसीन दिलरुबा' का पहला पोस्टर जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेत्री तापसी पन्नू को आखिरी बार 2023 में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डंकी' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई।
आने वाले दिनों में तापसी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएंगी।
इस फिल्म में विक्रांत मैसी और सनी कौशल भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे।
अब निर्माताओं ने 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है।
फिर आई हसीन दिलरुबा
9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
पोस्टर में तापसी, विक्रांत और सनी की तिगड़ी देखने को मिल रही है। यह फिल्म 9 अगस्त, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'खून को मिटाये ये बारिश, यही है इस कातिलाना इश्क की गुजारिश।'
'फिर आई हसीन दिलरुबा' 2021 में आई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल है, जिसमें तापसी के साथ विक्रांत और अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अभिनय किया था।
फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Khoon ko mitaye ye baarish, yahi hain iss kaatilana ishq ki guzaarish 👀🥀
— Netflix India (@NetflixIndia) July 17, 2024
Phir Aayi Hasseen Dillruba, coming on 9 August, only on Netflix!#PhirAayiHasseenDillrubaOnNetflix pic.twitter.com/hlsw8EUDwS