पाकिस्तान में उठी बॉलीवुड फिल्मों के प्रदर्शन पर बैन की मांग
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए। हमले के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने फिल्म उद्योग में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध की घोषणा की थी। अब पाकिस्तान में भी भारतीय फिल्मों के व्यापार और प्रदर्शन पर बैन लगाने की मांग की गई है। इसी संबंध में लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।
लाहौर हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका
पाकिस्तान के शेख लतीफ नाम के एक नागरिक ने गुरुवार को लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि भारत के साथ होने वाले व्यापार और भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर पूरी तरह से बैन लगा दिया जाए। याचिका में लतीफ ने कहा है कि आयात नीति 2016 के तहत भी आदेश दिया गया था कि भारतीय फिल्मों और अन्य सामग्री के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया जाए।
2017 में तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने हटाया था बैन
याचिकाकर्ता का कहना है कि 31 जनवरी, 2017 में तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने बैन हटवा दिया था। उन्होंने सूचना मंत्रालय की एक अधिसूचना के माध्यम से घोषणा करते हुए पाकिस्तान में भारत सहित सभी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के प्रदर्शन को पाकिस्तानी फिल्म और सिनेमा उद्योग के लिए जरूरी बताया था। शेख का कहना है कि वह अधिसूचना गैरकानूनी थी, क्योंकि इसे संघीय कैबिनेट द्वारा अनुमोदित नहीं किया गया था।
कार्रवाई की मांग
लतीफ ने टेलीविज़न चैनलों पर भारतीय सामग्री के प्रसारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए संघीय सरकार को सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश का हवाला देते हुए, अदालत से अनुरोध किया है कि वह जनवरी 2017 की लागू की गई अधिसूचना को रद्द कर दे। वहीं, प्रशासन को भारतीय फिल्मों और अन्य सामग्री की प्रदर्शनी पर पूरी तरह से बैन लगाने के आदेश दे।
पाकिस्तान में नहीं रिलीज़ हुई 'टोटल धमाल'
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं फिल्ममेकर इंद्र कुमार के द्वारा निर्देशित मल्टीस्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' को पाकिस्तान में नहीं रिलीज़ किया गया है। फिल्म आज ही रिलीज़ हुई है। वहीं, आतंकी हमले के विरोध में शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में अपने शो कैंसिल कर दिए हैं। दरअसल, जावेद-शबाना पाकिस्तान के कराची आर्ट काउंसिल में हिस्सा लेने वाले थे।
टी-सीरीज़ ने यूट्यूब से हटाए आतिफ, राहत के गाने
इसके पहले टी-सीरीज़ ने अपने यूट्यूब चैनल से पाकिस्तानी कलाकारों को छुट्टी दे दी थी। टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल से राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम के गाने हटा लिए हैं। वहीं, सलमान खान ने अपनी प्रोड्क्शन हाउस की फिल्म 'नोटबुक' से आतिफ असलम को हटा दिया था। आतिफ ने 'नोटबुक' के लिए गाना भी रिकॉर्ड कर लिया था। अब फिल्म के लिए सलमान खुद गाना गाएंगे। 'नोटबुक' का फर्स्ट लुक ऑउट कर दिया गया है।