कुमार सानू ने बताई अपने डीपफेक वायरल वीडियो की सच्चाई, सरकार से लगाई ये गुहार
पिछले कुछ दिनों से जाने-माने गायक कुमार सानू चर्चा में हैं। कुछ दिनाें पहले उन्होंने बताया था कि वह अब भी फिल्मों में गाना गाने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं। अब वह एक नई वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनका एक डीपफेक वीडियो सामने आया था, जिसमें दावा किया गया कि सानू ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए गाना गाया। अब खुद सानू ने इस खबर की सच्चाई बताई है।
क्या था वीडियो में?
हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें सानू को जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई से संबंधित एक संगीत समारोह में गाना गाते हुए दिखाया गया था। फिर जब उस वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि सानू का ये वीडियो उनके एक कॉन्सर्ट का था, जो इसी साल ब्रिस्बेन में आयोजित हुआ था। उस वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल से एडिट किया गया था।
मैंने इमरान खान के लिए कभी कोई गाना नहीं गाया- सानू
सानू ने सोशल मीडिया पर फैक्ट चैक का पोस्ट साझा किया है और कॉन्सर्ट वाले वीडियो की सच्चाई बताते हुए भारत सरकार से एक्शन लेने की अपील की है। सानू ने लिखा, 'मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के लिए कभी कोई गाना नहीं गाया है। फेसबुक पर जो मेरा ऑडियो चल रहा है, वह मेरी आवाज नहीं है। इसे AI का इस्तेमाल करके बनाया गया है।'
गायक ने सरकार से की तत्काल कार्रवाई की मांग
सानू ने आगे लिखा, 'कुछ लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए मैं अपने प्रशंसकों को बताना चाहता हूं कि यह खबर झूठी है। यह तकनीक का गंभीर दुरुपयोग है और मैं भारत सरकार से AI और डीपफेक तकनीक के दुरुपयोग को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निवेदन करता हूं। आइए गलत सूचना के प्रसार को रोकें।' सानू के इस पोस्ट पर प्रशंसकों ने उनका समर्थन किया और कार्रवाई करने पर जोर दिया।
अलका याग्निक और फैंस ने यूं किया समर्थन
एक फैन ने लिखा 'सर हम सच्चाई जानते हैं। हम आपके साथ हैं।' एक और ने लिखा, 'हम आप पर भरोसा करते हैं और हम तब तक किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देते, जब तक यह आपके आधिकारिक पेज पर न हो।' अलका याग्निक ने लिखा, 'आपको स्पष्टीकरण की जरूरत नहीं है। हमें आप पर भरोसा है सानू दा।' एक ने लिखा, 'आप हमारे दिल में हो और हम भारतीयों की आवाज हो। हम प्यार करते हैं। आप बेफिक्र रहिए।'
बेहद लोकप्रिय हैं सानू
सानू कई सुपरहिट गाने गा चुके हैं। 'ए काश के हम', 'एक लड़की को देखा', 'तुझे देखा तो', 'चुरा के दिल मेरा', 'आंखों की गुस्ताखियां', 'मेरा दिल भी कितना पागल' है और 'लड़की बड़ी अनजानी है' जैसे उनके लोकप्रिय गाने लोग आज भी गुनगुनाते हैं।