पायल घोष नहीं मांगेंगी ऋचा से माफी, बोली- मैंने वहीं कहा जो अनुराग कश्यप ने बताया
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। जिस पर कल बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई की गई। ऑनलाइन हुई सुनवाई में दोनों के वकील मौजूद थे। पायल के वकील नितिन सतपुते ने न्यायमूर्ति एके मेनन को बताया कि उनकी मुवक्किल ऋचा से माफी मांगने के लिए तैयार हैं। जबकि अब पायल ने कहा कि वह किसी से माफी नहीं मांगेंगी।
वहीं कहा जो अनुराग कश्यप ने बताया- पायल
पायल घोष ने अब एक के बाद एक अपने ट्वीट में ऋचा चड्ढा से माफी मांगने की बात से इंकार कर दिया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'मैं किसी से भी मांफी नहीं मांग रही हूं। मैंने कुछ गलत नहीं किया और न ही किसी के बारे में गलत बयान दिया। मैंने अपने बयान में सिर्फ वही कहा है जो अनुराग कश्यप ने मुझे बताया था।' पायल ने इसके साथ #SorryNotSorry का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है।
ऋचा चड्ढा से कोई लेना-देना नहीं- पायल
उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मेरा मिस चड्ढा से कोई लेना-देना नहीं है। महिला होने के नाते हम एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए।' इसी में उन्होंने आगे लिखा, 'मैं जानबूझ कर उन्हें या खुद को इस मामले में परेशानी नहीं देना चाहती। मेरी लड़ाई न्याय के लिए सिर्फ मिस्टर कश्यप से है और मैं इस समय सिर्फ उस पर ध्यान देना चाहती हूं। दुनिया को उसका असली चेहरा देखना चाहिए।'
देखिए पायल घोष के ट्वीट
ऋचा के वकील के साथ मामला सुलझाने का दिया आदेश
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार अदालत में कल पायल के वकील ने कहा कि उनकी मुवक्किल ने नादानी में ऋचा का नाम अनुराग कश्यप के साथ जोड़ दिया। इस पर न्यायमूर्ति मेनन ने सोमवार, 12 अक्टूबर तक ऋचा के साथ वकील के साथ मिलकर मामले को सुलझाने का आदेश दिया था। इसके बाद सोमवार को एक बार फिर से अदालत में सुनवाई की जाएगा। ऋचा ने इस सुनवाई की हर जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी पोस्ट की थी।
ऋचा ने शेयर की थी सुनवाई
KRK को भी दिया गया ये आदेश
ऋचा ने कमाल आर खान पर भी सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ ट्वीट करने लिए मानहानि का मामला दर्ज किया था। इस पर अदालत ने KRK को सोमवार तक ऋचा के खिलाफ कुछ भी ट्वीट या बयान न देने का आदेश दिया है।
अदालत ने दिया था पायल के वकील को 3 बजे तक का समय
बुधवार को अदालत ने नितिन सतपूते से पूछा था कि क्या उनकी मुवक्किल ऋचा से माफी मांगकर इसे सुलझाने के लिए तैयार हैं? इस सतपूते ने विचार-विमर्श के लिए थोड़ी देर का समय मांगा था। जबकि इसी सवाल पर KRK के वकील मनोज गडकरी ने कहा कि उनके मुवक्किल देश से बाहर रहते हैं इसलिए उन्हें इसमें काफी समय लगेगा। ऐसे में अदालत ने सतपूते 3 बजे तक का वक्त दिया था। जबकि KRK को सोमवार का समय मिला है।
पायल ने इस तरह घसीटा था ऋचा का नाम
बता दें कि पायल ने हाल ही में अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कहा था कि 2014 में उन्होंने पायल को अपने घर बुलाया था और उनका यौन शोषण करने की कोशिश की। पायल ने मीडिया को एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने अनुराग का विरोध किया तो उन्होंने कथित तौर पर पायल को बताया कि ऋचा चड्ढा, माही गिल और हुमा कुरैशी उनके साथ ऐसा करने में सहज हैं।
पायल ने की अनुराग का लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाने की मांग
इधर पायल घोष द्वारा दर्ज करवाई गई FIR पर हाल ही में अनुराग कश्यप ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करवाया है। जहां उन्होंने बताया कि अगस्त 2014 में वह अपनी एक फिल्म के सिलसिले में श्रीलंका में थे। पायल के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। इसके बाद पायल ने अनुराग का नार्को ऐनालिसिस, लाइ डिटेक्टर और पॉलिग्राफ टेस्ट करवाने के लिए पुलिस में अर्जी देने की बात की थी।