Page Loader
'इंडियन आइडल 12' के विजेता पवनदीप राजन को अस्पताल से मिली छुट्टी, साझा की ये तस्वीर
पवनदीप राजन को अस्पताल से मिली छुट्टी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@pawandeeprajan)

'इंडियन आइडल 12' के विजेता पवनदीप राजन को अस्पताल से मिली छुट्टी, साझा की ये तस्वीर

May 30, 2025
12:57 pm

क्या है खबर?

सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के विजेता पवनदीप राजन बीते 5 मई को भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी कई सर्जरी हुईं। उनके बाएं पैर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं। अब 30 मई को पवनदीप को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। गायक ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह फ्लाइट में अपने दोस्त के साथ दिख रहे हैं।

तस्वीर

घर वापस जा रहा हूं- पवनदीप

अब पवनदीप अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और घर वापस जा रहा हूं। आप सभी के समर्थन, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।' बता दें दिल्ली के एक अस्पताल में पवनदीप की 3 से ज्यादा सर्जरी हुई हैं। गौरतलब है कि पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता सुरेश राजन, मां सरोज राजन और बहन ज्योतिदीप राजन कुमाऊनी लोक कलाकार हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर