
'इंडियन आइडल 12' के विजेता पवनदीप राजन के साथ भयानक दुर्घटना, वीडियो देख परेशान हुए प्रशंसक
क्या है खबर?
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के विजेता पवनदीप राजन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है गायक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं।
पवनदीप सोमवार को सुबह 3:40 बजे अहमदाबाद में एक बड़ी कार दुर्घटना में घायल हो गए। उनके बाएं पैर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।
सोशल मीडिया पर पवनदीप का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे पर हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो
पवनदीप का इलाज करते दिखे डॉक्टर
सामने आए वीडियो में डॉक्टर पवनदीप का इलाज करते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो देख उनके प्रशंसक परेशान हो गए हैं और पवनदीप के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
अब तक पवनदीप और उनके परिवार की ओर से हादसे को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता सुरेश राजन, मां सरोज राजन और बहन ज्योतिदीप राजन कुमाऊंनी लोक कलाकार हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#PawandeepRajan #indianidol pic.twitter.com/EBHW8QtpvR
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) May 5, 2025