पवन कल्याण ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू, लाखों प्रशंसकों ने किया फॉलो
क्या है खबर?
पवन कल्याण का नाम दक्षिण भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं की सूची में शुमार है। वह फिल्मों में अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं।
अब इस बीच पवन ने 4 जुलाई को अपना इंस्टाग्राम डेब्यू किया है। अभिनेता को अब तक इंस्टाग्राम पर 4.50 लाख से अधिक प्रशंसक फॉलो कर चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
पवन ने अभी तक किसी को फॉलो किया और न ही कोई पोस्ट साझा किया है।
फिल्में
फिल्म 'ब्रो' में नजर आएंगे पवन कल्याण
वर्कफ्रंट की बात करें तो पवन को पिछली बार फिल्म 'भीमला नायक' में देखा गया था। साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
मौजूदा वक्त में पवन अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रो' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि 'ब्रो' में पवन अपने भतीजे साईं धर्म तेज के साथ नजर आएंगे।
यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
400K+ Followers On Instagram @PawanKalyan 💫💥#PawanKalyanOnInstagram pic.twitter.com/c6ONw96bfZ
— Pawan Kalyan Holics™ (@PSPKHolics) July 4, 2023