'गैसलाइट': केवल 36 दिन में पूरी हुई थी फिल्म की शूटिंग, निर्देशन ने किया खुलासा
सारा अली खान, चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मैसी जल्द फिल्म 'गैसलाइट' में नजर आने वाले हैं। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। ऐसा पहली बार होगा जब सारा, विक्रांत और चित्रांगदा के साथ अभिनय करती दिखाई देंगी। 'गैसलाइट' 31 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार दस्तक देने के लिए तैयार है। अब निर्देशन पवन कृपलानी ने फिल्म से जुड़ा एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 'गैसलाइट' की शूटिंग सिर्फ 36 दिन में ही पूरी हो गई थी।
निर्देशन ने की सारा, विक्रांत और चित्रांगदा की तारीफ
कृपलानी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "यह सच है कि मैंने 36 दिनों में गैसलाइट की शूटिंग की है और यह कहना गलत नहीं होगा कि मैं नियंत्रित बजट में फिल्म की शूटिंग कर सकता हूं। सीमित स्थानों और विस्तृत तैयारी के साथ शूटिंग करना आसान हो जाता है। सारा, विक्रांत और चित्रांगदा ने बहुत अच्छा काम किया है।" 14 मार्च को रिलीज हुए 'गैसलाइट' के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।