
पत्रलेखा की 'आर या पार' 30 दिसंबर को हॉटस्टार पर आएगी, ट्रेलर जारी
क्या है खबर?
राजकुमार राव की पत्नी और अभिनेत्री पत्रलेखा की वेब सीरीज 'आर या पार' 30 दिसंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आ रही है। ग्लेन बैरेटो और अंकुश मोहला ने इसका निर्देशन किया है।
इसमें आदित्य रावल, पत्रलेखा और आशीष विद्यार्थी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
आज मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्रेलर शेयर किया है। इसमें जंगल के जनजीवन को खूबसूरती से उकेरा गया है।
ट्रेलर
ऐसी है सीरीज की कहानी
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कुछ अराजक तत्व जंगल और गांव वालों को खत्म करना चाहते हैं। इसके बाद गांव वालों की उनसे लड़ाई शुरू होती है।
इसमें ढेर सारे एक्शन के दृश्य देखने को मिले हैं।
आदित्य को एक द्वीप के आदिवासी के रूप में दिखाया गया है, जो बाहरी लोगों के हस्तक्षेप को पसंद नहीं करता।
वहीं आशीष एक बाहरी व्यक्ति के किरदार में दिखे हैं, जिसकी द्वीप पर कब्जा करने की मंशा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सीरीज का ट्रेलर
Jungle mein aag lagaoge, toh Sher shaher mein aayega! #HotstarSpecials #AarYaPaar - all episodes streaming from Dec 30th.#AarYaPaarOnHotstar Official Trailer. @adityarawal1 #AshishVidyarthi @vyas_sumeet @Patralekhaa9 @debu_dibyendu @shilpashukla @iaasifsheikh pic.twitter.com/SQ9e9t5kRY
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) December 15, 2022