Page Loader
पठान: OTT रिलीज से पहले दोबारा सेंसर बोर्ड के पास जाएगी फिल्म, मिलेगा नया सेंसर सर्टिफिकेट
पठान: OTT पर आने से पहले सेंसर बोर्ड के पास जाएगी फिल्म

पठान: OTT रिलीज से पहले दोबारा सेंसर बोर्ड के पास जाएगी फिल्म, मिलेगा नया सेंसर सर्टिफिकेट

Jan 24, 2023
03:46 pm

क्या है खबर?

इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' खूब चर्चा में है। फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। जहां फिल्म की जबरदस्त मांग के चलते 25 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर फिर से खुल रहे हैं, वहीं एडवांस बुकिंग के मामले भी फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सिनेमाघरों के बाद यह OTT पर आएगी। अब खबर है कि OTT प्लेटफॉर्म पर आने से पहले फिल्म को दोबारा सेंसर बोर्ड के पास भेजा जाएगा।

रिपोर्ट

फिर जांच प्रक्रिया से गुजरेगी फिल्म

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इसकी OTT रिलीज से पहले इसे फिर सेंसर बोर्ड के पास भेजा जाएगा और फिल्म एक बार फिर पूरी तरह से सेंसर बोर्ड की नई जांच प्रक्रिया से गुजरेगी। फिल्म में आपत्तिजनक शब्दों को म्यूट किया जाएगा और कुछ दृश्यों में बदलाव किए जाएंगे। OTT पर फिल्म रिलीज करने के लिए इसे अलग से सेंसर सर्टिफिकेट दिया जाएगा। यह भारत में OTT प्लेटफॉर्म पर आने वाली फिल्मों की सेसंरशिप के लिए एक नई शुरुआत है।

दिशा-निर्देश

OTT रिलीज पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिए थे ये निर्देश

पिछले दिनों खबर थी कि दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्माताओं को 'पठान' में सबटाइटल, क्लोज कैप्शन और ऑडियो डिस्क्रिप्शन जोड़ने के निर्देश दिए हैं ताकि OTT पर वो लोग भी इसका लुत्फ उठा सकें, जो देख या सुन नहीं सकते। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने 'पठान' में बदलाव करने के बाद निर्माताओं को सेंसर बोर्ड से दोबारा सर्टिफिकेट लेने का भी आदेश दिया था। फिल्म 25 अप्रैल से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।

आगाज

25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म

'पठान' में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम भूमिका में हैं। जॉन फिल्म में खलनायक बने हैं, जिनकी शाहरुख के साथ जबरदस्त भिड़ंत होगी। इस फिल्म के ट्रेलर को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर भी दिखाया जा चुका है। इस फिल्म की मांग को देखते हुए कई जगह इसके शो सुबह 6 बजे से शुरू किए जा रहे हैं। 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

आगामी फिल्में

शाहरुख की आने वाली दूसरी फिल्में

शाहरुख जल्द ही फिल्म 'डंकी' में भी नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। उनकी फिल्म 'जवान' भी खूब चर्चा में है। इसके निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं साउथ के मशहूर निर्देशक एटली। इसमें शाहरुख के साथ नयनतारा नजर आएंगी। इस फिल्म में भूमिका चावला और भाग्यश्री भी दिख सकती हैं। शाहरुख, सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में एक खास भूमिका निभाने वाले हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

चर्चा है कि अमेजन प्राइम ने 100 करोड़ रुपये का भुगतान कर 'पठान' के OTT राइट्स निर्माताओं से खरीदे हैं, वहीं शाहरुख की फिल्म 'जवान' भी रिलीज होने से पहले ही मुनाफे में है। इसके सैटेलाइट और OTT राइट्स 250 करोड़ रुपये में बिके हैं।