शाहरुख खान की 'पठान' का OTT संस्करण सिनेमाघर से होगा अलग, निर्देशक ने किया खुलासा
क्या है खबर?
शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' रिलीज के बाद से ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।
4 साल बाद एक्शन अवतार में बड़े पर्दे पर हुई किंग खान की वापसी का जादू अब तक बरकरार है।
फिल्म ने पहले ही दिन से अपनी रिकॉर्डतोड़ कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रखा दिया था।
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में फिल्म को लेकर कई खुलासे किए हैं, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।
OTT रिलीज
OTT पर यह होगा अलग
निर्देशक सिद्धार्थ ने गलाटा प्लस को दिए एक इंटरव्यू में 'पठान' से जुड़े कई खुलासे किए हैं।
अभी फिल्म की OTT रिलीज को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह 24 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है।
निर्देशक ने बताया कि फिल्म के OTT संस्करण में कुछ सीन अलग देखने को मिलेंगे, जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म में नहीं दिखाई गए थे।
बयान
'पठान' के धर्म के बारे में निर्देशक ने कही यह बात
सिद्धार्थ ने इशारा किया कि फिल्म के OTT रिलीज में 'पठान' के धर्म के बारे में जो सीन हट गए हैं, वो दिखने को मिलेंगे।
उन्होंने कहा, "उसका कोई नाम नहीं है और वो सिनेमाघर में मिला था, जिसे असल में नवरंग कहा जाता था और फिर वो पठान बना। ये एडिट में कट गया और शायद OTT पर देखने को मिल जाए। पठान, अमर, अकबर और एंथनी की तरह थे। इसी वजह से उसपर धर्म का जोर नहीं था।"
सीन
फिल्म में भी पूछा गया था पठान का धर्म
'पठान' में शाहरुख के किरदार का किसी भी धर्म या जाति से संबंध नहीं दिखाया गया है। ऐसे में फिल्म में दीपिका पादुकोण का किरदार पठान से पूछता है कि क्या वह मुस्लिम है?
इसका जवाब देते हुए पठान कहता है कि उसे एक सिनेमाघर में छोड़ दिया गया था और ऐसे में अफगान गांव में बच्चों की मदद करने के बाद उसका नाम पठान पड़ गया। इसके बाद से हर साल पठान उस गांव का दौरा भी करता है।
आंकड़े
अब तक कितनी हुई 'पठान' की कमाई?
'पठान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह ओपनिंग डे से ही शानदार कमाई कर रही है। फिल्म 519.4 करोड़ के कलेक्शन के साथ हिंदी में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
इसके अलावा आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पठान' पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसने अपने छठे वीकेंड में पांचवें वीकेंड से ज्यादा कलेक्शन किया है।
फिल्म अभी तक 537.93 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख
चार साल बाद शाहरुख ने 'पठान' के साथ वापसी की और अब वह इसी साल दो और फिल्में लेकर आने वाले हैं।
राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में वह तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे, जिसमें पहली बार दोनों की जोड़ी देखने को मिलेगी। यह फिल्म साल के अंत में रिलीज होगी।
इसके अलावा एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' में वह नयनतारा के साथ दिखाई देंगे, जो 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सिद्धार्थ 'बैंग बैंग' और 'वॉर' के बाद एक बार फिर 'फाइटर' में ऋतिक रोशन के साथ बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।