Page Loader
'पठान' का विरोध: बजरंग दल ने फिर दी धमकी, बोले- गुजरात में नहीं होने देंगे रिलीज
'पठान' का फिर हुआ विरोध (तस्वीर: इंस्टा/@taran_adarsh)

'पठान' का विरोध: बजरंग दल ने फिर दी धमकी, बोले- गुजरात में नहीं होने देंगे रिलीज

Jan 13, 2023
01:02 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि, सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बावजूद अब इस फिल्म को हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने फिर से धमकी दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बजरंग दल के कुछ सदस्यों ने गुजरात में विरोध प्रदर्शन किया और घोषणा की है कि वह राज्य में फिल्म की रिलीज को रोक देंगे। भले ही सेंसर बोर्ड का कुछ भी कहना हो।

पठान

संगठन ने पहले भी किया था हंगामा

संगठन द्वारा दी गई धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्माता अशोक पंडित ने संगठन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि पिछले साल 12 दिसंबर को 'पठान' का गाना 'बेशर्म रंग' आया था और इसी के साथ फिल्म विवादों में आ गई। बजरंग दल ने अहमदाबाद के एक मॉल में तोड़फोड़ भी की थी। विरोध के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म के दृश्यों में कुछ बदलाव करवाया था और फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया था।