पठान: पहले वीकेंड में 200 करोड़ कमा सकती है फिल्म, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
कई दिनों से भारतीय मनोरंजन जगत में एक ही नाम छाया हुआ है, 'पठान'। शाहरुख खान ने अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक भी कार्यक्रम नहीं किया है लेकिन हर तरफ उनकी ही चर्चा है। फिल्म की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। ऐसे में एक्स्पर्ट्स को बॉक्स ऑफिस पर इतिहास बनने की उम्मीद है। विस्तार से जानते हैं कि क्या कह रहे हैं आंकड़े।
बनी सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली बॉलीवुड फिल्म
'पठान' की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी को शुरू हुई थी। पहले दिन ही फिल्म के करीब पांच लाख टिकट बुक हो गए थे। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार अब तक पहले दिन के लिए करीब आठ लाख टिकट बुक हो चुके हैं। इसी के साथ यह सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। अभी भी एक दिन की एडवांस बुकिंग बाकी है। पहले दिन के लिए फिल्म के 10 लाख टिकट की एडवांस बुकिंग होने की उम्मीद है।
पांच दिन लंबे वीकेंड का मिलेगा फायदा
फिल्म एडवांस बुकिंग से अब तक 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि फिल्म पहले दिन ही करीब 40-45 करोड़ रुपये कमा सकती है। पहले दो दिनों में फिल्म का 100 करोड़ का लक्ष्य रहेगा। फिल्म को पांच दिन लंबा वीकेंड मिल रहा है। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि फिल्म पहले हफ्ते में ही 175-200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है। दुनियाभर में पहले वीकेंड पर फिल्म 350 करोड़ कमा सकती है।
क्या है एक्सपर्ट्स की राय?
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर का कहना है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने पूरे हिंदी फिल्म जगत में नया आत्मविश्वास भरा है। फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर अक्षय राठी का मानना है कि इस फिल्म के साथ यशराज फिल्म्स वापसी करेगी। पिछले साल YRF की एक भी फिल्म हिट नहीं हुई थी, लेकिन सिद्धार्थ आनंद और YRF की जोड़ी कभी असफल नहीं हुई है। 'टाइगर', 'धूम' फ्रैंचाइज और 'वॉर' जैसी फिल्में उदाहरण हैं।
100 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी 'पठान'
YRF फिल्म को सबसे बड़ी रिलीज बनाने की योजना बना रहा है। तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, 'पठान' को 100 से ज्यादा देशों में रिलीज किया जा रहा है। विदेश में फिल्म 2,500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी। इस संख्या के साथ फिल्म विदेश में सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। एडवांस बुकिंग में फिल्म को विदेश में पहले ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
50,000 प्रशंसक देखेंगे पहला शो
'पठान' के सफल होने में सबसे बड़ा हाथ शाहरुख खान के बड़े प्रशंसक वर्ग का है। फैनक्लब 'SRK यूनिवर्स' देश के 200 शहरों में फिल्म के 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो (FDFS)' का आयोजन कर रहा है। इसके तहत अलग-अलग शहरों में शाहरुख के करीब 50,000 प्रशंसक फिल्म का पहला शो देखेंगे। इस जश्न के तहत प्रशंसक सिर्फ फिल्म ही नहीं देखेंगे बल्कि पठान मर्चेंडाइज के सामान भी उपलब्ध होंगे। बड़े-बड़े कटआउट्स लगाए जाएंगे और ढोल भी बजाए जाएंगे।
इन बातों का फिल्म को मिला फायदा
इस फिल्म से शाहरुख चार साल बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनके प्रशंसक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ। इसका राजनीतिक विरोध भी हुआ। विरोध के कारण फिल्म खूब चर्चा में रही और इसने फिल्म के पक्ष में ही काम किया। खास योजना के तहत निर्माताओं ने फिल्म को कोई प्रमोशनल कार्यक्रम नहीं रखा जिससे शाहरुख सीधा पर्दे पर नजर आएं। ऐसे में दर्शकों का उत्साह चरम पर है।
बुधवार को रिलीज हो रही फिल्म
'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इसमें शाहरुख एक जासूस की भूमिका में हैं। जॉन अब्राहम फिल्म में विलेन के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म में दोनों अभिनेताओं का तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा। फीमेल लीड में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। इस फिल्म के साथ ही YRF ने स्पाई यूनिवर्स की घोषणा की है। ऐसे में 'पठान', 'टाइगर' और 'वॉर' के क्रॉसओवर की भी चर्चा है। फिल्म में सलमान खान के कैमियो की भी चर्चा है।