बॉक्स ऑफिस: शाहरुख खान की 'पठान' ने दुनियाभर में पार किया 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा
शाहरुख खान की 'पठान' दुनियाभर में एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है। शुरुआत से ही धमाकेदार प्रदर्शन कर रही फिल्म अब बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई है। 25 जनवरी को रिलीज हुई 'पठान' के बॉक्स ऑफिस पर 12वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। रमेश बाला के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को भारत में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 800 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
'दंगल' को पछाड़ 'पठान' बनी ब्लॉकबस्टर
शनिवार को 'पठान' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 398 करोड़ रुपये (नेट कलेक्शन) का आंकड़ा पार किया था। इस आंकड़े के साथ फिल्म ने 'दंगल' (भारत में 387 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन) को पीछे छोड़ दिया था। फिल्म आने वाले दिनों में वैश्विक स्तर पर 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। शाहरुख की 'पठान' 12वें दिन न सिर्फ भारत में सफलतापूर्वक चल रही है, बल्कि यह दुनियाभर में नए कीर्तिमान रचती जा रही है।