Page Loader
ऋतिक की बहन पश्मीना को मिली दूसरी फिल्म, टाइगर श्रॉफ के साथ आएंगी नजर 
पश्मीना की झोली में गिरी दूसरी फिल्म (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@pashminaroshan)

ऋतिक की बहन पश्मीना को मिली दूसरी फिल्म, टाइगर श्रॉफ के साथ आएंगी नजर 

Jul 27, 2023
10:48 am

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन की बहन और दिग्गज अभिनेता-निर्माता राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन मौजूदा वक्त में अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'इश्क विश्क 2' का ऐलान किया था। यह फिल्म 2003 में आई शाहिद कपूर और अमृता राव की 'इश्क विश्क' का सीक्वल है। इस बीच अब पश्मीना के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। वह टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म में अभिनय करती नजर आएंगी।

पश्मीना 

पश्मीना को पसंद आ गई स्क्रिप्ट

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मिताबिक, पश्मीना अभिनेता टाइगर के साथ स्क्रीन साझा करने के लिए तैयार है। उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आ गई है। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। गौरतलब है कि 'इश्क विश्क 2' में पश्मीना रोहित सराफ, जिबरान खान और नालिया ग्रेवाल के साथ नजर आएंगी। टाइगर की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह 'सिंघम अगेन', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'गणपथ' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।