
इस हॉलीवुड फिल्म का बनने जा रहा है हिंदी रीमेक, लीड रोल में दिखेंगी परिणीति चोपड़ा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इस समय अपनी फिल्म सायना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के लिए परिणीति कड़ी मेहनत कर रही हैं।
इसके बाद परिणीति की झोली में एक और बड़ा प्रोजेक्ट आ गया है।
यह हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक होगी। फिल्म को रिभू दासगुप्ता डायरेक्ट करने वाले हैं।
रिभू, इस समय नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ 'बॉर्ड ऑफ द ब्लड' को डायरेक्ट कर रहे हैं।
बॉलीवुड फिल्म
'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के हिंदी रीमेक में दिखेंगी परिणीति
परिणीति, 2016 में आई फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के हिंदी रीमेक में दिखाई देेन वाली हैं।
खबर की पुष्टि करते हुए रिलायंस इंटरटेनमेंट समूह के सीईओ शिबाशिष सरकार ने कहा, "द गर्ल ऑन द ट्रेन ना केवल एक बेहतरीन मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है, बल्कि एक महिला की उसके जीवन की खोज की दिल दहला देने वाली कहानी है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने किताब और फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं। हम इस कहानी को भारतीय नज़रिए से पेश करेंगे।"
जानकारी
फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं
बता दें कि रिलायंस इंटरटेनमेंट के साथ-साथ अंबलिन भी फिल्म को प्रोड्यूस करने वाला है। फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं किया गया है। परिणीति के अलावा फिल्म में और कौन-कौन दिखाई देगा इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
कैरेक्टर
'अब तक के रोल्स से अलग होगा किरदार'
वहीं, फिल्म को लेकर उत्सुक परणीति ने कहा, "मैं उस तरह के रोल करना चाहती हूं जो मैंने पहले कभी ना किए हों, जिसके लिए काफी सारी तैयारियों और रिसर्च की जरूरत पड़े। यही वजह है कि मैंने 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' को चुना।"
परिणीति ने आगे कहा, "फिल्म में जिस तरह के कैरेक्टर की डिमांड है मैंने वैसा रोल पहले कभी किया नहीं है।"
ट्विटर पोस्ट
परिणीति ने ट्वीट कर जताई ख़ुशी
Hopping onto this thrilling ride! Excited to be a part of #TheGirlOnTheTrain's official Hindi remake.@ribhudasgupta @RelianceEnt @amblin #DreamWorksPictures #TheGirlOnTheTrain pic.twitter.com/0cNNzbc3IL
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) April 24, 2019
उम्मीद
'शूटिंग के लिए नहीं कर सकती इंतजार'
परिणीति ने यह भी कहा, "इसके लिए मैं काफी उत्सुक हूं, क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी वह फिल्म करूंगी जिसे मैंने किताब में पढ़ा और काफी पसंद भी किया।"
उन्होंने कहा, "मैं इस किरदार को अपने आप से जोड़ पा रही हूं, क्योंकि मैंने लंदन में पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी भी की है। मैं फिल्म की शूटिंग के लिए बिल्कुल इंतजार नहीं कर सकती। आशा है इस नए अवतार में लोग मुझे काफी पसंद करेंगे।"
बयान
डायरेक्टर ने की परिणीति की तारीफ
वहीं, फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर रिभू ने कहा, "यह चरित्र बेहद भावुक होने के साथ-साथ तीव्र और किरकिरा है। इसलिए परिणीति इसमें फिट हैं क्योंकि वह बहुत ही ईमानदार और प्रबल कलाकार हैं।"
कहानी
2016 में आई थी 'द गर्ल ऑन द ट्रेन'
बता दें कि 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' इसी नाम से पॉल हाकिन्स की नॉवेल पर आधारित हॉलीवुड फिल्म है।
फिल्म को टेट टेलर ने डायरेक्ट किया था। इसमें एमिली ब्लंट लीड कैरेक्टर में दिखाई दी थीं।
फिल्म में रेबेका फर्ग्यूसन, हेली बेनेट, जस्टिन थेरॉक्स, ल्यूक इवांस, एलीसन जेनी भी नज़र आए थे।
फिल्म की कहानी एक तलाकशुदा-शराबी महिला पर आधारित है। लेकिन एक दिन उसके साथ कुुछ ऐसा होता है कि उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है।
जानकारी
अगले साल रिलीज़ होगी फिल्म
फिल्म में परिणीति, एमिली वाला कैरेक्टर निभाते दिखाई देने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग इसी साल जुलाई के मध्य में लंदन में की जाएगी। फिल्म के अगले साल रिलीज़ होने की संभावना जताई जा रही है।
परफॉर्मेंस
एमिली के किरदार के साथ कितना न्याय कर पाएंगी परिणीति?
साल 2016 में आई फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की लीड एक्ट्रेस एमिली के अभिनय की काफी सराहना की गई थी।
एमिली को 2017 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए बॉफ्ता अवार्ड, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स और योगा अवार्ड्स सहित कई और अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था तो कई अवॉर्ड्स मिले थे।
ऐसे में देखना यह होगा कि परिणीति इस किरदार के साथ कितना न्याय कर पाएंगी और दर्शकों की उम्मीद पर कितना खरा उतर पाती हैं।