Page Loader
परिणीति चोपड़ा ने पूरी की इम्तियाज अली की 'चमकीला' की शूटिंग, कहा- मेरी जिंदगी बदल गई
परिणीति चोपड़ा ने पूरी की इम्तियाज अली की 'चमकीला' की शूटिंग (तस्वीर: इंस्टा/@ parineetichopra)

परिणीति चोपड़ा ने पूरी की इम्तियाज अली की 'चमकीला' की शूटिंग, कहा- मेरी जिंदगी बदल गई

Mar 06, 2023
05:07 pm

क्या है खबर?

इम्तियाज अली अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'चमकीला' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक होगी। इसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं। अब परिणीति ने इसकी शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा, 'इम्तियाज सर, दिलजीत, टीम चमकिला... मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है।' वहीं दिलजीत ने लिखा, 'परिणीति फिल्म में आपने कमाल का काम किया है। अविश्वसनीय।'

परिचय

मशहूर पंजाबी गायक थे चमकीला

बता दें, चमकीला मशहूर पंजाबी गायक थे। उन्हें पंजाबी लोकगीत और अपनी बेहतरीन स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। चमकीला को 1988 में बाइक सवार बदमाशों ने उस वक्त गोलियों से छलनी कर दिया था, जब वह महसामपुर पंजाब में एक फरफॉर्मेंस देने जा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। परिणीति इसके बाद अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'कैप्सूल गिल' में नजर आएंगी।