परिणीति चोपड़ा अब एक्टिंग के बाद बिजनेस में भी आजमाएंगी हाथ, जानिए कहां किया निवेश
परिणीति चोपड़ा ने फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, परिणीति का नाम कभी बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों की फेहरिस्त में शामिल नहीं हुआ, वहीं पिछले काफी समय से उन्हें हिट फिल्म का मुंह देखने को नहीं मिला है। शायद इसलिए अब वह अभिनय के अलावा बिजनेस में भी अपनी किस्मत आजमाने वाली हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया है। आइए जानते हैं परिणीति ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
4 साल बाद पूरी हुई ख्वाहिश
परिणीति ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'समय आ गया है ये सब करने का। पिछले 8 महीने बहुत उतार-चढ़ाव भरे रहे। मैंने अपने करियर में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब आखिरकार मुझे कुछ ऐसा करने को मिल रहा है, जो मैं पिछले 4 साल से करना चाहती थी, लेकिन इसे करने के लिए सही समय का इंतजार था।' उन्होंने लिखा, 'मेरी पढ़ाई और बिजनेस बैकग्राउंड ने मुझे हमेशा अभिनय के अलावा और भी कुछ करने के लिए प्रेरित किया है।'
'क्लेंस्टा' के साथ नई यात्रा शुरू करने के लिए उत्साहित परिणीति
परिणीति ने लिखा, 'मैं ब्यूटी ब्रांड क्लेंस्टा में एक निवेशक और भागीदार के रूप में अपनी नई यात्रा की घोषणा कर बेहद उत्साहित हूं। मैंने केवल एक कारण से उनके साथ साझेदारी करने का फैसला किया क्योंकि यह ब्रांड ऐसे उत्पाद बना रहा है, जो कोई और नहीं बना सकता।' उन्होंने लिखा, 'अगले कुछ हफ्तों में हम आपको क्लेंस्टा की दुनिया और उन चीजों से परिचित कराएंगे, जो आपका दिमाग चकरा देंगी बिल्कुल वैसे ही जैसे मेरे होश उड़ गए।'
यहां देखिए पोस्ट
जानिए 'क्लेंस्टा' के बारे में
क्लेंस्टा एक ब्यूटी, कॉस्मेटिक और पर्सनल केयर ब्रांड है। सोहा अली खान 2022 में बतौर ब्रांड प्रचारक इससे जुड़ी थीं। क्लेंस्टा ने 2016 में अपना सफर शुरू किया था। यह अब तक वॉटरलेस शैंपू जैसे कई प्रभावी प्रोडक्ट लॉन्च कर चुका है।
मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव के तौर पर काम कर चुकी हैं परिणीति
एक्टिंग की दुनिया में कई ऐसे सितारे भी हैं, जिन्होंने पहले अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया और उसके बाद बॉलीवुड में कदम रखा। परिणीति भी उन्हीं में से एक हैं। उनकी गिनती बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी अभिनेत्रियों में होती है। पता हो कि परिणीति ने बिजनेस,फाइनेंस और इकोनॉमिक्स विषय में मास्टर्स की पढ़ाई की हुई है। इतना ही नहीं फिल्मों में आने से पहले वह मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव के तौर पर काम कर चुकी हैं।
परिणीति की आने वाली हैं ये फिल्में
परिणीति जल्द ही फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार हैं, जाे उनके साथ फिल्म 'केसरी' में भी काम कर चुके हैं। यह वही फिल्म है, जिसका नाम पहले 'कैप्सूल गिल' रखा गया था। परिणीति इस फिल्म में एक बेहद खास भूमिका निभाने वाली हैं। वह फिल्म 'चमकीला' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी, जिसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे। यह फिल्म पंजाब के मशहूर लोकगायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है।