अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'ऊंचाई' में टूरिस्ट गाइड बनेंगी परिणीति चोपड़ा
हाल में निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' को लेकर अमिताभ बच्चन चर्चा में रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी। अब फिल्म से जुड़ी एक रोचक जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो इस फिल्म में परिणीति एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में नजर आएंगी। परिणीति के लिए यह बिल्कुल अलग और नया अनुभव होगा। यह फिल्म दोस्ती की कहानी पर आधारित है। आइए जानते है पूरी खबर।
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ की फिल्म 'ऊंचाई' में परिणीति एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में दिखने वाली हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेंजोंगप्पा, नीना गुप्ता और सारिका भी नजर आएंगी। एक सूत्र ने बताया कि परिणीति को फिल्म में बिल्कुल नए किरदार में देखना दिलचस्प होगा। जैसे ही नेपाल में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है, इस प्रोजेक्ट के संबंध में कुछ दिलचस्प जानकारी सामने आई है।
साहसिक यात्रा में मदद करती दिखेंगी परिणीति- सूत्र
सूत्र ने कहा, "परिणीति अमिताभ, अनुपम, बोमन और डैनी की चौकड़ी को उनकी साहसिक यात्रा में मदद करने के लिए उनके साथ रहेंगी। उनकी भूमिका को बहुत अच्छी तरह से पेश किया गया है।" नेपाल में फिल्म की शूटिंग की देखरेख कर रहे सूरज आचार्य ने एक क्षेत्रीय अखबार को बताया कि परिणीति वास्तव में टूरिस्ट गाइड की भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग काठमांडू में 4 अक्टूबर से शुरू हो गई है।
'ऊंचाई' में कैमियो की भूमिका में दिखेंगे सलमान
फिल्म का पहला शेड्यूल एक महीने तक चलेगा। इस फिल्म का निर्देशन सूरज ही कर रहे हैं। फिल्म में अनुपम, बोमन और अमिताभ तीन पुराने दोस्तों की भूमिका में नजर आएंगे। फिलहाल नीना के किरदार के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म बुढ़ापे में दोस्ती की कहानी के इर्दगिर्द होगी। फिल्म में सूरज के व्यक्तिगत अनुभवों का समावेश भी देखने को मिल सकता है। फिल्म में सलमान खान भी कैमियो की भूमिका में दिखेंगे।
कुछ ऐसी होगी फिल्म 'ऊंचाई'
सूत्र ने पीपिंगमून को कहा था, "यह सूरज के लिए खास प्रोजेक्ट है, क्योंकि वह तीन पुराने दोस्तों के बीच की कहानी को लेकर आ रहे हैं, जो जीवन में अलग-अलग मुद्दों से निपटते हैं। यह सूरज की टिपिकल फिल्म है, जो फरहान अख्तर की 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के तर्ज पर बनाई जा रही है। सूरज ने दिल छू लेने वाली पटकथा लिखी है।" अमिताभ और अन्य कलाकारों की उपस्थिति फिल्म के साथ न्याय करती है।