
परिणीति चोपड़ा बनने जा रही हैं अंडरकवर एजेंट, जल्द शुरू करेंगी शूटिंग
क्या है खबर?
बॉलीवुड अदाकारा परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उनकी इस फिल्म को रिभु दासगुप्ता द्वारा डायरेक्ट किया जाने वाला है। यह एक एक्शन थ्रिलर होगी, जिसमें परिणीति को एक अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है।
हालांकि, फिलहाल परिणीति की इस फिल्म का कोई टाइटल तय नहीं हो पाया है। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री इसमें एक रेस्क्यू मिशन पर दिखाई देंगी।
कहानी
फिल्म में दिख सकती है इस तरह की कहानी
परिणीति फिल्म में किस मिशन पर होंगी इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन यह साफतौर पर कहा जा रहा है कि इस बार फिल्म में भारत और पाकिस्तान का मिशन नहीं पेश किया जाएगा।
अभिनेत्री एक गुप्त एजेंट के तौर पर नजर आने वाली हैं। फिल्म में परिणीति के किरदार की निजी जिंदगी को भी दिखाया जाएगा, जो अपने साथ हुए एक हादसे का बदला लेगा।
जानकारी
दूसरी बार साथ काम करेंगे परिणीति और रिभु
गौरतलब है कि यह दूसरा मौका है जब परिणीति और रिभु दासगुप्ता किसी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले ये दोनों फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के लिए भी हाथ मिला चुके हैं।
कास्ट
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
बता दें कि परिणीति की इस अनटाइटल फिल्म में रजित कपूर, केके मेनन, दिब्येंदू भट्टाचार्य और पंजाबी सिंगर और अभिनेता हार्डी संधू भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग मार्च, 2021 में शुरू करने की योजना बनाई गई है।
वहीं, फिलहाल मेकर्स शूटिंग के लिए लोकेशन्स की तलाश में जुटे हए हैं, जहां कोरोना काल में उन्हें अपनी फिल्म को शूट करने की मंजूरी मिल सके।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं परिणीति
परिणीति की फिल्मों पर बात करें तो जल्द ही वह 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 2016 में इसी नाम से बनी हॉलीवुड फिल्म और पौला हॉकिंस की नॉवेल पर आधारित है।
इसके अलावा उन्हें अर्जुन कपूर के साथ 'संदीप और पिंकी फरार' में भी देखा जाने वाला है।
वहीं, दूसरी ओर इन दिनों परिणीति बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक 'साइना' की तैयारियों में भी काफी व्यस्त चल रही हैं।