
परिणीति चोपड़ा से पहले मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए जोड़े में दुल्हन बनीं ये अभिनेत्रियां
क्या है खबर?
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को एक-दूजे के हो गए हैं। दोनों ने उदयपुर में अपने परिवार और दोस्ती की मौजूदगी के बीच शादी रचाई।
अपने इस खास दिन पर परिणीति ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ गोल्डन कलर का लहंगा पहना था, जिसे बनाने में 2,500 घंटे लगे और इस पर हाथ से कढ़ाई की गई थी।
आइए उन अभिनेत्रियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने अपनी शादी पर मनीष के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने।
#1
भावना पांडे
मनीष इंडस्ट्री के मशहूर डिजाइनर हैं और उन्होंने अभी तक अनगिनत बॉलीवुड सितारों के कपड़े डिजाइन किए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे मनीष का डिजाइन किया लहंगा पहनने वाली दुल्हन थीं।
1998 में कपल की शादी हुई थी और मनीष ने भावना के लिए हल्के नीले रंग का लहंगा बनाया था, जिस पर गोल्डन कढ़ाई हुई थी।
2020 में भावना ने अपनी शादी की तस्वीर साझा कर इस बारे में बताया था।
#2
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी इसी साल 7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। दोनों की जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए थे।
मनीष ने कियारा का लहंगा डिजाइन किया था, जो हल्के गुलाबी रंग का था। इस पर खास कढ़ाई की गई थी, जो सिद्धार्थ और कियारा की रोम में शुरू हुई प्रेम कहानी से प्रेरित थी।
अभिनेत्री के लहंगे पर स्वारोवस्की के क्रिस्टल जड़े थे, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे थे।
#3
शिवालिका ओबेरॉय
अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय ने 'दृश्यम 2' के निर्देशक अभिषेक पाठक के साथ इसी साल फरवरी में गोवा में शादी की थी।
इस खास दिन के लिए दूल्हा और दुल्हन दोनों के ही कपड़े मनीष ने डिजाइन किए थे।
शिवालिका मनीष के चमकीले लाल कढ़ाई वाले लहंगे में बहुत प्यारी लग रही थीं।
उन्होंने लाल लहंगे के साथ एक पोल्का नेकलेस, ईयररिंग्स और एक मांग टीका पहना था, जिसमें पोस्टल रंग का इस्तेमाल किया गया था।
#4
कनिका कपूर
मशहूर गायिका कनिका कपूर ने पिछले साल मई में गौतम हाथीरमणि से शादी की थी।
अपनी शादी के लिए कनिका ने मनीष का पेस्टल गुलाबी रंग का लहंगा चुना था, जिस पर जरदोजी का काम किया गया था।
लहंगे की खूबसूरती इसके गुलाबी रंग के ट्यूल दुपट्टे से और भी बढ़ गई थी, जिसका बॉर्डर बेहद ही खूबसूरत था।
इस लहंगे पर हाथ से कढ़ाई की थी, जिसे बनाने में कारीगरों को लगभग 1,756 घंटे लगे थे।
#5
करीना कपूर
2012 में सैफ अली खान और करीना कपूर ने शादी की थी। अभिनेत्री ने अपनी शादी में पारंपरिक नारंगी रंग का शरारा पहना था, जिसे उनके उनकी सास शर्मिला टैगोर ने 1962 में अपने निकाह में पहना था।
हालांकि, करीना ने दिल्ली में उनके वलीमा समारोह के लिए मनीष द्वारा डिजाइन किया गया गुलाबी गरारा सेट चुना था।
हल्के गुलाबी रंग के कुर्ते, गुलाबी गरारा और मैचिंग दुपट्टा में करीना काफी खूबसूरत लग रही थीं।
#6
उर्मिला मातोंडकर
उर्मिला मातोंडकर 2016 में मोहसिन अख्तर मीर के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं।
उन्होंने अपने इस खास दिन के लिए मनीष द्वारा डिजाइन किया गया लाल रंग का लहंगा चुना था, जिस पर गोल्डन रंग से फूलों का प्रिंट बना हुआ।
अभिनेत्री के लुक को सबसे अलग दिखाने वाला उनका हल्के गुलाबी रंग का नेट का दुपट्टा था, जिस पर लाल रंग का बॉर्डर लगा था। उर्मिला ने अपने लुक को हरी चूड़ियों के साथ पूरा किया था।
जानकारी
इन्होंने भी पहना मनीष का लहंगा
अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी में गोल्डन जरी की कढ़ाई वाला लहंगा पहना था। उनका लहंगा मनीष के नूरानियत कलेक्शन से था। गौहर खान ने मनीष के गोल्ड सेक्विन और मैरून वेलवेट वाले लहंगे को अपनी शादी के लिए चुना था, जिस पर कढ़ाई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मल्होत्रा ने कपड़े डिजाइन करने की शुरुआत फिल्म स्वर्ग (1990) से की थी, जिसमें राजेश खन्ना, गोविंदा और जूही चावला मुख्य भूमिका थे। इसके बाद उन्हें श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका मिला और वह अपने काम के चलते मशहूर होते चले गए।
पोल