'मेरी प्यारी बिंदू' की असफलता पर परिणीति चोपड़ा बोलीं- 'बाहुबली' की सुनामी में बह गई फिल्म
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी शादी की वजह से चर्चा में हैं। इसी महीने अभिनेत्री आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग शादी रचाने जा रही हैं। दोनों परिवारों में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। अब इस बीच परिणीति ने पहली बार अपनी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'मेरी प्यार बिंदू' की असफलता पर प्रतिक्रिया दी है, जो साल 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें आयुष्मान खुराना भी प्रमुख भूमिका में नजर आए थे।
फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' ज्यादा हकदार थी- परिणीति
परिणीति ने बॉक्स ऑफिस पर 'मेरी प्यारी बिंदू' की असफलता के लिए एसएस राजामौली की महाकाव्य फिल्म 'बाहुबली' को जिम्मेदार ठहराया है। रेडियो नशा के साथ बातचीत में परिणीति ने कहा, "फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' राजामौली की 'बाहुबली' के साथ रिलीज हुई थी और इसलिए उसे टिकट खिड़की पर दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिला, लेकिन यही वह फिल्म है जिसके लिए मुझे आज सबसे ज्यादा प्यार मिलता है। मैं बस इतना जानती हूं 'मेरी प्यारी बिंदू' ज्यादा हकदार थी।"
'मेरी प्यार बिंदू' ने टिकट खिड़की पर किया था इतना कारोबार
परिणीति और आयुष्मान की फिल्म 'मेरी प्यार बिंदू' ने साल 2017 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर महज 17.79 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 'मेरी प्यारी बिंदू' का निर्देशन अक्षय रॉय ने किया था तो वहीं फिल्म की कहानी सुप्रोतिम सेनगुप्ता और तमोजीत दास ने मिलकर लिखी थी। आने वाले दिनों में परिणीति 'मिशन रानीगंज' और 'चमकिला' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।