
राघव चड्ढा ने पत्नी परिणीति चोपड़ा पर लुटाया प्यार, लिखा- तुम मेरा सबसे कीमती तोहफा हो
क्या है खबर?
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आज यानी 22 अक्टूबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं।
इस खास मौके पर परिणीति के पति और आम आदमी पार्टी (APP) के सांसद राघव चड्ढा ने अपनी पत्नी को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
राघव ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर परिणीति के साथ अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं।
इसके साथ उन्होंने परिणीति पर प्यार लुटाते हुए एक खूबसूरत नोट भी लिखा है।
बयान
राघव ने लिखा खूबसूरत नोट
राघव ने कैप्शन में लिखा, 'तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज, तुम्हारी खूबसूरती, तुम्हारी शालीनता- कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि भगवान ने एक व्यक्ति में इतना जादुई कैसे बना दिया...आज तुम्हारे जन्मदिन पर जैसे-जैसे तुम और भी खूबसूरत और समझदार होती जाओगी, मैं आशा करता हूं कि तुम्हारे सारे सपने पूरे हों।'
उन्होंने आगे लिखा, 'तुम मेरा सबसे कीमती तोहफा हो और मैं तुम्हें और भी ज्यादा मुस्कुराने के लिए हर संभव कोशिश करता रहूंगा। जन्मदिन मुबारक हो, मेरी राजकुमारी।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
We are in awe of #RaghavChadha's lovely birthday wish for wife #ParineetiChopra ♥️#Celebs pic.twitter.com/EXMpIJZOmd
— Filmfare (@filmfare) October 22, 2024
जानकारी
शाही अंदाज में रचाई थी शादी
परिणीति ने 24 सितंबर, 2023 को राघव से शाही अंदाज में शादी रचाई थी। दोनों ने उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की थी, जिसमें उनके परिवार और दोस्तों के अलावा राजनीतिक जगत की मशहूर हस्तियां भी शामिल हुई थीं।