
परिणीति चोपड़ा के भाई ने अभिनेत्री की सगाई की अनदेखी तस्वीर की साझा
क्या है खबर?
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा के साथ 13 मई को अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई कर ली है।
दोनों ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरथला हाउस एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई, जिसमें कई राजनेताओं के साथ बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हुए।
अब परिणीति के भाई शिवांग चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी तस्वीर साझा की है।
परिणीति
किसने सोचा था कि हम यहां होंगे- शिवांग
इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए शिवांग ने लिखा, 'किसने सोचा था कि हम यहां होंगे...मैंने तो निश्चित रूप से नहीं!'
गौरतलब है कि परिणीति ने भी अपने इंस्टाग्राम पर राघव संग सगाई की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नजर आईं।
इसके साथ परिणीति ने राघव के साथ अपनी प्रेम कहानी का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि वह राघव को पहली मुलाकात में दिल दे बैठी थीं।