Page Loader
सत्य घटना पर आधारित परिणीति-सिद्दार्थ की 'जबरिया जोड़ी' 2019 में इस डेट को होगी रिलीज़

सत्य घटना पर आधारित परिणीति-सिद्दार्थ की 'जबरिया जोड़ी' 2019 में इस डेट को होगी रिलीज़

Dec 06, 2018
07:38 pm

क्या है खबर?

परिणीति चोपड़ा व सिद्दार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। जानकारी के अनुसार यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित होगी। फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू हुई थी। पहला पोस्टर भी अगस्त में ही रिलीज़ हुआ था। अब फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने फिल्म की रिलीज़ डेट बताई है। 'जबरिया जोड़ी' का टीज़र भी गुरुवार को रिलीज़ कर दिया गया है। बता दें कि 'जबरिया जोड़ी' अगले साल फ्लोर्स पर जाएगी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा

फिल्म का टीज़र रिलीज़

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'जबरिया जोड़ी' का टीज़र अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। टीज़र को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा है कि 'हम आ रहे हैं अगले साल करने जबरदस्त धमाल।' इसमें सिद्धार्थ व परिणीति दोनों के हाथों में भांग का गिलास है, दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है कि फिल्म 17 मई, 2019 को रिलीज़ होगी।

ट्विटर पोस्ट

सिद्दार्थ ने ट्वीट कर शेयर किया फिल्म का टीज़र

परिणीति चोपड़ा

अलग लुक में नजर आएंगी परिणीति

फिल्म के लिए परिणीति ने अपना लुक भी बदला है। फिल्म ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था; जिसमें उनके बालों का रंग लाल था। ऐसा उन्होंने फिल्म के लिए ही करवाया है। सिद्दार्थ मल्होत्रा की बात करें तो वह भी फिल्म में अलग लुक में दिखेंगे, वह फिल्म के पोस्टर में पहले से काफी फिट दिख रहे थे। बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा व परिणीति चोपड़ा की यह फिल्म बिहार में दूल्हा किडनैपिंग पर आधारित है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

एकता कपूर ने शेयर की फिल्म के रिलीज़ होने की तारीख

'हंसी तो फंसी'

'हंंसी तो फंसी' में नजर आ चुकी है ये जोड़ी

बता दें कि फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह कर रहे हैं। फिल्म को शोभा कपूर, एकता कपूर व शैलेष आर सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि 2014 में परिणीति व सिद्धार्थ की जोड़ी रोमांटिक ड्रामा 'हंंसी तो फंसी' में नजर आ चुकी है। परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैण्ड' अक्टूबर में रिलीज हुई थी, इसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में अर्जुन कपूर थे। सिद्धार्थ इसके पहले फिल्म 'अय्यारी' में नजर आए थे।