परेश रावल की नई फिल्म 'तेरा यार हूं मैं' का ऐलान, मुंबई में शुरू की शूटिंग
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता परेश रावल को पिछली बार फिल्म 'जो तेरा है वो मेरा है' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया है। इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
अब परेश ने अपनी फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'तेरा यार हूं मैं' रखा गया है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान मिलाप मिलन जावेरी ने संभाली है।
आकांक्षा शर्मा भी इस फिल्म में अभिनय करती नजर आएंगी।
तेरा यार हूं मैं
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
खास बात यह है कि 'तेरा यार हूं मैं' के जरिए जाने-माने निर्देशक और निर्माता इंद्र कुमार के बेटे अमन कुमार अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
यह उनके करियर की पहली फिल्म होगी। इस फिल्म निर्माता इंद्र कुमार करने वाले हैं।
फिल्म की शूटिंग आज यानी 28 नवंबर से मुंबई में शुरू हो चुकी है।
'तेरा यार हूं मैं' अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
INDRA KUMAR'S SON AMAN MAKES HIS ACTING DEBUT: 'TERA YAAR HOON MAIN' SHOOT BEGINS... #AmanIndraKumar - son of veteran director #IndraKumar - is being launched as the lead man in #TeraYaarHoonMain.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 28, 2024
The film began its first shooting schedule in #Mumbai today, which is set to… pic.twitter.com/2la7egXUCM