
परेश रावल का खुलासा, बोले- 'भूत बंगला' बनेगी भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेता परेश रावल आखिरी बार फिल्म 'द स्टोरीटेलर' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। यह फिल्म इस साल 28 जनवरी को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।
आने वाले समय में परेश एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। अक्षय कुमार की फिल्म 'भूत बंगला' भी इन्हीं में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब परेश ने फिल्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की हैं।
बयान
यह दिमाग हिल देने वाली फिल्म है- परेश
बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में परेश ने खुलासा किया कि 'भूत बंगला' भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्म बनेगी।
उन्होंने कहा, "यह प्रियदर्शन की शानदार तरीके से शूट की गई फिल्म है। अब तक भारत में कोई भी हॉरर फिल्म इतनी खूबसूरती से शूट नहीं की गई है। यह फिल्म दिमाग हिल देने वाली है। प्रियदर्शन एक बेहतरीन निर्माता और निर्देशक हैं।"
तब्बू भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। एकता कपूर फिल्म की निर्माता हैं।
फिल्में
2026 में रिलीज होगी 'हेरी फेरी 3'
'भूत बंगला' के अलावा परेश की फिल्म 'हेरी फेरी 3' का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी या फरवरी में शुरू हो जाएगी। यह फिल्म 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बता दें कि परेश के पास आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' भी है।
वह 'बदतमीज गिल', 'वेलकम टू द जंगल', द ताज स्टोरी' और 'अजेय' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।