LOADING...
क्या परेश रावल की फिल्म 'हेरा फेरी 3' में होगी वापसी? 'बाबू भैया' ने खुद बताया 
क्या परेश रावल की 'हेरा फेरी 3' में होगी वापसी?

क्या परेश रावल की फिल्म 'हेरा फेरी 3' में होगी वापसी? 'बाबू भैया' ने खुद बताया 

Jun 09, 2025
02:11 pm

क्या है खबर?

जब से परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से किनारा किया है, यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। उनके इस फैसले से अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी हैरान-परेशान हैं, वहीं फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन भी परेश से काफी निराश हैं। हर शख्स चाहता है कि बाबूराव गणपतराव आप्टे उर्फ बाबू भैया तीसरे भाग में भी दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। अब खुद परेश ने पुष्टि कर दी है कि 'हेरा फेरी 3' में उनकी वापसी नहीं होगी।

प्रतिक्रिया

हेरा फेरी में तीन हीरो हैं- परेश

हाल ही में एक प्रशंसक ने परेश से भावुक अपील करते हुए लिखा, 'सर, एक बार फिर से सोचिए... आप इस फिल्म के हीरो हैं।' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए परेश ने लिखा, 'नहीं... हेरा फेरी में तीन हीरो हैं।' अभिनेता के इस जवाब से यह साफ हो गया कि वे अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। गौरतलब है कि परेश का कहना है कि उनका इस फिल्म में काम करने का मन नहीं है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट