'हेरी फेरी 3': कार्तिक आर्यन को लेकर हुए विवाद पर परेश रावल ने कही ये बातें
क्या है खबर?
'हेरी फेरी' बॉलीवुड की सफल कॉमेडी फ्रैंचाइजी में से एक है। फ्रैंचाइजी के पहले 2 भाग लोगों को पसंद आए और अब उन्हें 'हेरी फेरी 3' का इंतजार है।
बीते साल से ही 'हेरी फेरी 3' चर्चा में बनी हुई है। पहले फिल्म की कास्ट को लेकर विवाद हुआ तो बाद में निर्देशक अमीन बज्मी ने इससे किनारा कर लिया।
अब परेश रावल ने कार्तिक आर्यन के फिल्म का हिस्सा होने पर हुए विवाद के बारे में बात की है।
मामला
कार्तिक के फिल्म का हिस्सा बनने पर लोगों ने जताई थी नाराजगी
दरअसल, पिछले साल नवंबर में परेश ने एक प्रशंसक को जवाब देते हुए कार्तिक के 'हेरा फेरी 3' में होने की बात कही थी।
इसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और कई लोगों ने कार्तिक के अक्षय कुमार की जगह लेने पर नाराजगी जताई।
इसके कुछ समय बाद साफ हो गया कि अक्षय और कार्तिक दोनों ही फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं।
हालांकि, लोगों के बढ़ते विरोध के बाद कार्तिक को फिल्म से हटा दिया गया।
किरदार
अक्षय के किरदार से एकदम अलग होता कार्तिक का किरदार
न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान परेश ने कार्तिक के फिल्म का हिस्सा होने और लोगों के विरोध करने पर खुलकर बात की।
परेश ने बताया कि कार्तिक की फिल्म में एक अलग ही भूमिका होने वाली थी। उन्हें अक्षय का राजू वाला किरदार नहीं निभाना था।
अभिनेता का मानना है कि किसी को भी लोगों की प्रतिक्रिया से डरना नहीं चाहिए क्योंकि एक बार जब वे फिल्म देखते हैं तो सब भूल जाते हैं।
बयान
'फिर हेरा फेरी' में परेश से हो गई थी गलती
इस दौरान अभिनेता ने खुलासा किया कि 'फिर हेरा फेरी' के पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने इसमें अपना सब कुछ नहीं दिया और यह ऐसा है जिसे वह 'हेरा फेरी 3' के साथ दोहराना नहीं चाहते।
उन्होंने कहा, "जब मैं फिर 'हेरा फेरी' की डबिंग कर रहा था तो मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ। मुझे समझ में आया के मैंने पाप कर दिया है, बहुत ही गंदा पाप। हमें इतना अधिक आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए था।"
बयान
बाबूराव पर बने मीम्स पसंद नहीं करते परेश
परेश ने फिल्म में बाबूराव आप्टे का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और आज भी इस पर मीम्स बनते हैं। हालांकि, अभिनेता को यह पसंद नहीं आता और उनका कहना है कि वह इस सबको को देखकर थक चुके हैं।
उन्होंने सुनील शेट्टी की श्याम के किरदार को अद्भुत तरीके से निभाने के लिए तारीफ की।
साथ ही अभिनेता ने बताया कि वह मानते हैं कि 'हेरा फेरी' जैसे किरदार बहुत ही कम मिलते हैं।
शूटिंग
सितंबर में शुरू होगी शूटिंग
रिपोर्टों के अनुसार, अक्षय, परेश और सुनील ही अब 'हेरा फेरी' फ्रैंचाइजी को आगे लेकर जाएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होने की संभावना है।
तीनों सितारे इससे पहले फिल्म का प्रोमो भी शूट कर चुके हैं, जिसकी पुष्टि सुनील ने कुछ समय पहले की थी।
मालूम हो कि फिल्म से अनीस के हट जाने के बाद फरहाद सामजी को इसके निर्देशन की कमान सौंपी गई है। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
जानकारी
इस फिल्म में भी आएंगे नजर
परेश अब आयुष्मान खुराना के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आने वाले हैं, जो 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह 2019 में आई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है, जिसे देखने के लिए प्रशंसक काफी उत्सुक हैं।