क्या 'हेरा फेरी 3' से कटने जा रहा है फरहाद सामजी का पत्ता?
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल अभिनीत 'हेरा फेरी 3' का इंतजार प्रशंसक काफी समय से कर रहे हैं। फिल्म के प्रोमो शूट होने की तस्वीरों के वायरल होने के बाद से दर्शक काफी उत्सुक हैं, लेकिन उन्हें फरहाद सामजी का निर्देशन करना रास नहीं आ रहा है। ऐसे में अक्सर सामजी को फिल्म से हटाने की मांग की जाती है, वहीं अब खबर आ रही है फिल्म निर्माता भी इस बारे में विचार कर रहे हैं।
सामजी को हटाने की मांग ने पकड़ा जोर
हाल ही में सामजी की वेब सीरीज 'पॉप कौन' के रिलीज होने के बाद लोगों की उन्हें 'हेरी फेरी 3' से हटाने मांग ने जोर पकड़ लिया था। लोगों का मानना था कि सामजी ने इसे खराब तरीके से बनाया था। ऐसे में ट्विटर पर 'फरहाद सामजी को हेरा फेरी से हटाओ' ट्रेंड करने लगा था। अब सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' को मिली प्रतिक्रिया के बाद से उन्हें दोबारा हटाने की मांग हो रही है।
निर्माता कर रहे सामजी को लेकर विचार
बॉलीवुड हंगामा के सूत्र के मुताबिक, 'हेरी फेरी 3' के निर्माता सामजी को फिल्म का हिस्सा बनाए रखने पर फिर से विचार कर रहे हैं। एक सूत्र ने कहा, "सामजी को लेकर काफी नकारात्मकता है। हमने अपने जीवन में किसी निर्देशक के लिए ऐसी नफरत कभी नहीं देखी। उन्हें हटाने की मांग ट्विटर पर ट्रेंड हुई थी और ऐसे में अब निर्माताओं को लगता है कि यह पूरी तरह से गलत भी नहीं है।"
सामजी के पिछले कामों के प्रदर्शन को लेकर निर्माताओं को संदेह
सूत्र ने कहा, "सामजी ने सलमान की फिल्म को लिखा और निर्देशित किया, जिसे पूरी तरह से सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन कमाई अच्छी रही है। अब संदेह यह है कि क्या वह इस फ्रेंचाइजी के साथ न्याय कर पाएंगे।" उन्होंने कहा, "पॉप कौन को भी लोगों ने सिरे से नकार दिया और उनकी बच्चन पांडे भी फ्लॉप रही थी। अब जो वितरक और स्टूडियो हेरा फेरी के साथ जुड़ना चाहते हैं, उन्होंने भी सामजी को लेकर आशंका जताई है।"
कुछ हफ्तों में होगा फैसला
सूत्र ने इस बात को साफ कर दिया है कि अभी फिल्म निर्माताओं ने कोई भी फैसला नहीं लिया है, लेकिन वे इस बात पर विचार कर रहे हैं कि सामजी को फिल्म में लिया जाए या नहीं। कुछ हफ्तों में फैसला हो जाएगा।
सामजी ने अपने विरोध पर कही थी यह बात
'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड हंगामा से बातचीत करते हुए सामजी ने उन्हें लेकर हो रहे इस विरोध पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, "अभी जब फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है तो ये लोग कौन हैं? हम कोशिश करते हैं कि अगर किसी को हमारी फिल्म से परेशानी है तो हम उसे बेहतर फिल्में दें। हमारा इरादा लोगों को एक्शन, रोमांस, कॉमेडी हर जॉनर से भरपूर फिल्म देने का होता है।"
फिल्म के अधिकारों को लेकर भी विवाद
'हेरा फेरी 3' के निर्देशक ही नहीं इसके अधिकारों को लेकर भी विवाद चल रहा है। इरॉस इंटरनेशनल ने हाल ही में नोटिस जारी कर 'हेरा फेरी 3', 'वेलकम बैक' और 'आवारा पागल दीवाना 2' के बौद्धिक अधिकार उनके पास होने की बात कही है। इसके साथ ही कहा गया है कि उनकी इजाजत के बिना फिल्में रिलीज नहीं होंगी, वहीं निर्माता फिरोज नाडियाडवाला को 60 करोड़ रुपये का भुगतान कर अधिकार वापस लेने होंगे।